jio ke 399 rupee wale recharge pack par paye 50 rupee ka cashback, Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

jio ke 399 rupee wale recharge pack par paye 50 rupee ka cashback, Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक

Share This
jio ke 399  rupee wale recharge pack par paye 50 rupee ka cashback, Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक
jio ke 399  rupee wale recharge pack par paye 50 rupee ka cashback, Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक 

jio ke 399  rupee wale recharge pack par paye 50 rupee ka cashback, Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक  | रिलायंस जियो ने फ्लिपकार्ट के पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के साथ साझेदारी की है जिसका फायदा जियो प्रीपेड यूज़र को मिलेगा। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि साझेदारी के तहत 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने पर 50 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक ऑफर का नाम होगा, ‘हॉलीडे हंगामा’। यह ऑफर सिर्फ 399 रुपये के Jio रीचार्ज के साथ आएगा और इसकी अवधि 1 जून से 15 जून के बीच की होगी। इसके अलावा यूज़र को MyJio ऐप के ज़रिए ही रीचार्ज कराना होगा। याद रहे कि 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक में जियो यूज़र को 84 दिनों तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, 100 मुफ्त एसएमएस प्रति दिन और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio के ‘Holiday Hungama’ कैशबैक ऑफर के तहत 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने वाले यूज़र को 50 रुपये कैशबैक मिलेगा। यूज़र को रीचार्ज की राशि के भुगतान के लिए PhonePe पेमेंट विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद ही कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक के साथ जियो द्वारा पहले दिए गए 50 रुपये के डिस्काउंट वाउचर को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस तरह से जियो का 399 रुपये का रीचार्ज पैक प्रभावी तौर पर 299 रुपये का हो जाएगा। इस तरह से ग्राहकों को पैक की कीमत पर करीब 25 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Jio-PhonePe कैशबैक ऑफर के बारे में ज़्यादा ब्योरा शुक्रवार को सामने आएगा, जब इसे आम यूज़र के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

लोकप्रिय 399 रुपये के जियो रीचार्ज पैक में यूज़र को इस्तेमाल के लिए कुल 126 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। हर दिन इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध होता है। डेटा के अलावा यूज़र अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है।

गौर करने वाली बात है कि जियो ने हाल ही में Samsung Galaxy J2 (2018) और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के साथ 2,750 रुपये कैशबैक की घोषणा की थी।

No comments:

Post a Comment