Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए

Share This


Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए
Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए  
Redmi 6A एक वेरिएंट है सिंगल कैमरे वाला

Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए | Redmi 6 और Redmi 6 Plus के बाद शाओमी के एक और हैंडसेट Redmi 6A के बारे में जानकारी सामने आई है। यह जानकारी चीनी टेलीकम्युनिकेशन्स सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA के ज़रिए मिली है। इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर पहले रेडमी 6 सीरीज़ के दो हैंडसेट को लिस्ट किया गया था। टीना वेबसाइट पर लिस्ट किए गए Redmi 6A हैंडसेट के लिए तीन मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है- M1804C3CT, M1804C3DT और M1804C3DC। रेडमी 6ए के तीनों वेरिएंट में मुख्य अंतर कैमरा सेटअप का है। दो टॉप मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और बाकी बचे एक में सिंगल कैमरा सेटअप। हालांकि, इस रेडमी फोन के तीनों वेरिएंट के डिजाइन लगभग एक जैसे हैं। आगे की तरफ पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले है और पिछला हिस्सा मेटल फिनिश वाला है।

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, M1804C3DT और M1804C3DC मॉडल नंबर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इस सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा होना तय है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, M1804C3CT मॉडल नंबर वाले वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की उम्मीद है।

Redmi 6A ke teen variant ka pata chala, tasveer aur specification samne aaye, Redmi 6A के तीन वेरिएंट का पता चला, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आए
Xiaomi Redmi 6A का दो रियर कैमरे वाला वेरिएंट
आगे की तरफ से तीनों ही वेरिएंट दिखने में एक जैसे हैं। घुमावदार किनारे वाले डिस्प्ले में बेज़ल बेहद ही पतला है। यह दिखने में बीते साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Redmi 5 जैसा लगता है। इसके अलावा रेडमी सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं और ये मेटल फिनिश के साथ आते हैं।

Redmi 6A में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होने की उम्मीद है। यह 5.45 इंच के एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी 3000 एमएएच की होगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के विकल्प होंगे।

Redmi 6 और Redmi 6 Plus की तरह Redmi 6A के भी कई कलर वेरिएंट होंगे। अब तक ब्लैक, रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर रंग की जानकारी मिली है। हमें रेडमी मॉडल से संबंधित और जानकारियों के लिए थोड़े और दिन का इंतज़ार करना होगा।

No comments:

Post a Comment