6GB ram wale yeh 4 smartphones aayenge aapko pasand, keemat 17000 rupee se bhi kam। अगर आप बजट रेंज में हाई स्पीड परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम लेकर आए हैं चार ऐसे स्मार्टफोन्स जिनमें आपको 6जीबी की रैम मिलेगी और वो भी 17,000 रुपये से कम कीमत पर। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Realme 1: 6GB RAM- कीमत 13,990 रुपये
‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/32, 4/64 और 6/128 जीबी रैम/स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Asus ZenFone Max Pro M1: 6GB RAM- कीमत 14,999 रुपये
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3/32 और 4/64 जीबी रैम/स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का प्रोसेसर लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है।
Oppo F3 Plus: 6GB RAM- कीमत 16,990 रुपये
फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 5 Pro: 6GB RAM- कीमत 16,999 रुपये
‘शाओमी रेडमी नोट5 प्रो’ इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। यह फोन रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4/64 और 6/64 जीबी रैम/स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।