Nokia's 'expensive' smartphone is a chance to buy cheaply | Nokia के 'महंगे' स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Nokia's 'expensive' smartphone is a chance to buy cheaply | Nokia के 'महंगे' स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका

Share This


Nokia के 'महंगे' स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका
Nokia के 'महंगे' फोन यूं खरीदें सस्ते में

ख़ास बातें

  • Airtel ने शुक्रवार को Nokia के फोन पर दिए आकर्षक ऑफर
  • कम बजट के चलते नोकिया के फोन नहीं खरीद पाए तो है मौका
  • एयरटेल यूज़र पोस्टपेड प्लान समेत ईएमआई से कर सकता है खरीदारी
Airtel ने शुक्रवार को Nokia के प्रीमियम स्मार्टफोन पर ऐसा ऑफर दिया है, जो ख़ासकर नोकिया के फैंस को पसंद आ सकता है। साथ ही कम बजट के चलते नोकिया के प्रीमियम फोन न खरीद पाने वालों को भी यह ऑफर आकर्षित करेगा।  Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus और Nokia 6 (2018) को ऑनलाइन स्टोर से ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि  Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus ने भारतीय बाज़ार में अप्रैल महीने में दस्तक दी थी। अब आते हैं ऑफर पर। एयरटेल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप अभी 3,799 रुपये का डाउन पेमेंट कर फोन खरीद सकते हैं। डाउनपेमेंट के ऊपर एयरटेल यूज़र को कंपनी का 18 महीने वाला पोस्टपेड प्लान लेना होगा। जिसके बाद ग्राहक को फोन दे दिया जाएगा।

Airtel ऑफर के तहत Nokia 8 Sirocco को 8,599 रुपये का डाउन पेमेंट कर 18 महीने की 2,799 रुपये की ईएमआई के साथ लिया जा सकता है। मासिक किश्तें एयरटेल के 50 जीबी पोस्टपेड प्लान के साथ आएंगी। इसमें यूज़र को असीमित कॉल, 1 साल का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल सिक्यॉर और एयरटेल टीवी के फायदे मिलेंगे।

इसी तरह Nokia 7 Plus को एयरटेल स्टोर से 5,599 रुपये में 12 महीने की 2,099 रुपये वाली किश्त के साथ खरीदा जा सकता है। Nokia 6 (2018) की चाहत है तो 4 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 5,799 रुपये और 3 जीबी वेरिएंट के लिए 3,799 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। दोनों में 12 महीने की 1,499 रुपये किश्त आएगी। इसमें यूज़र को 30 जीबी डेटा वाला लाभ मिलेगा, जिसमें असीमित कॉल और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

ध्यान रहे, Nokia 7 Plus की भारत में कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, Nokia 8 Siroccoस को खरीदने के लिए चुकाने होंगे 49,999 रुपये। नोकिया 6 (2018) का 4 जीबी रैम वेरिएंट 18,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलता है।

ध्यान रहे, एयरटेल-नोकिया ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड, दोनों ग्राहकों के लिए खुला है। हालांकि, प्रीपेड सब्सक्राइबर को अपना वर्तमान प्लान या कनेक्शन पोस्टपेड में बदलवाना होगा। इसके अलावा एयरटेल हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी लेकर आई है, जो नोकिया के 26,200 रुपये से ऊपर कीमत वाले हैंडसेट पर लागू होगा। नोकिया के इन हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट, नोकिया शॉप और देशभर के तमाम रिटेल आउटलेट से भी खरीद सकते हैं।

No comments:

Post a Comment