Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data

Share This
Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data

Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data
Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data

Airtel ke ish recharge pack mein milega kul 264 gb data |
Airtel ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए 558 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है। इस प्रीपेड रीचार्ज पैक के ज़रिए कंपनी की कोशिश Jio और Vodafone को चुनौती देने की है। लेटेस्ट ऑफर के तहत, एयरटेल 558 रुपये वाले प्रीपेड पैक से रीचार्ज कराने पर हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा देगी। इस प्लान की सबसे अहम खासियत है 82 दिनों की वैलिडिटी। इस तरह Airtel नए रीचार्ज प्लान के साथ यूज़र को कुल 264 जीबी इस्तेमाल करने के लिए दे रही है। देखा जाए तो इस प्लान में 1 जीबी डेटा की कीमत 2.26 रुपये है। Airtel के इस पैक का सीधा मुकाबला टेलीकॉम कंपनियों के ऐसे ही रीचार्ज पैक से होगा।

558 रुपये वाले प्रीपेड पैक में Airtel अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। इन सबके अलावा हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा तो है ही। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस रीचार्ज पैक की वैधता 82 दिनों की है। वॉयस कॉल वाकई में अनलिमिटेड है। दूसरी तरफ, Vodafone ने अपने सब्सक्राइबर के लिए हाल ही में 511 और 569 रुपये के रीचार्ज पैक लॉन्च किए थे। जियो के पास भी ऐसे ही प्लान हैं, लेकिन इनकी वैधता अलग है। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने 349 रुपये वाले रीचार्ज पैक को अपग्रेड किया था। अब यूजर को इस पैक में 28 दिनों तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी की जगह 3 जीबी डेटा मिलता है।
 
airtel

511 रुपये वाले प्लान में Vodafone अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा देती है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होता है और इस्तेमाल के लिए 2 जीबी 3जी/ 4जी डेटा दिया जाता है। 511 रुपये वाला रीचार्ज पैक 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, इसका मतलब है कि कुल 168 जीबी डेटा दिया जाता है। लेकिन ज़्यादा करीबी रीचार्ज पैक 569 रुपये का है। इस पैक में भी वोडाफोन वॉयस कॉल और मुफ्त एसएमएस की सुविधा देती है, लेकिन डेटा ज़्यादा मिलता है। इस प्लान में प्रीपेड सब्सक्राइबर को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है। 84 दिनों में इस तरह से कुल 252 जीबी डेटा मिलता है।

Jio की बात करें तो इसका एक प्लान 299 रुपये वाला है जो हर दिन 3 जीबी डेटा सुविधा के साथ आता है। लेकिन इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। कंपनी के पास 498 और 509 रुपये वाले प्लान भी हैं। 498 रुपये वाले प्लान में 91 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक हर दिन 4 जीबी डेटा दिया जाता है

No comments:

Post a Comment