Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez

Share This
Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez 

Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez
Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez BSNL FIFA World Cup


Bsnl fifa world cup pack de raha 149 rupee mein 112 gb data, jio, airtel se mukaabala tez  | Jio से मुकालबा करने के लिए BSNL नया प्लान लेकर आई है, जो यूज़र को 4 जीबी दैनिक डेटा का लाभ देगा। यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इस पैक की कीमत होगी 149 रुपये। बता दें कि नया BSNL पैक FIFA World Cup Special है, जो 149 रुपये एसटीवी वाला है। यह पैक पूरा फीफा वर्ल्ड कप सीज़न तक लागू रहेगा, जिसकी अवधि 12 जून से 15 जुलाई है। यह पैक, Jio के 149 रुपये वाले पैक को टक्कर देगा, जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसमें यूज़र को 100 एसएमएस हर दिन 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

बीएसएनएल का नया FIFA World Cup Special पैक एयरटेल के 2 जीबी दैनिक डेटा वाले पैक को भी टक्कर देगा, जो यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ समान लाभ देता है। बीएसएनएल का 149 रुपये वाला पैक बुधवार से शुरू हो रहा है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक की तरफ से आई है। 4 जीबी डेटा का लाभ टेलीकॉम प्रतिद्वंद्वी Jio, Airtel से कहीं ज्यादा है। हालांकि, इस नए पैक में वॉयस कॉल और एसएमएस के लाभ शामिल नहीं हैं। कुल मिलाकर कंपनी इस पैक के ज़रिए उन युवाओं को आकर्षित करना चाहती है, जिन्हें फोन पर फीफा वर्ल्ड कप का मज़ा लेना है।

149 रुपये वाला पैक बीएसएनएल की आधिकारिक साइट व अन्य बड़े रीचार्ज आउटलेट से खरीदा जा सकता है। यह ख़ास तौर से बीएसएनएल के प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा।

पिछले सप्ताह बीएसएनएल ने अपने फाइबर कॉम्बो यूएलडी 777 और कॉम्बो यूएलडी 1277 प्लान अपग्रेड किए थे। इनमें यूज़र को 500 जीबी तक डेटा 50 एमबीपीएस की स्पीड से दिया जाता है। 30 दिन की वैधता के साथ 777 रुपये का प्लान है। इसके अलावा यूएलडी 1277 प्लान है, जो यूज़र को 100 एमबीपीएस की दर से 750 जीबी डेटा देता है। इसमें 30 दिन की वैधता 1,277 रुपये में मिलेगी

No comments:

Post a Comment