HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature

Share This

HTC Desire 12, Desire 12+ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर




HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature
HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature

HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature | HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन से पर्दा मार्च महीने में ही उठ गया था। HTC Desire 12, 12+ की खासियतें हैं 18:9 डिस्प्ले, ड्यूरेबल अर्किलिक ग्लास बैक। डिज़ायर 12+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरे पर एलईडी फ्लैश है। दोनों स्मार्टफोन पीडीएएफ सपोर्ट करते हैं। साथ ही HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में एचटीसी स्टोर समेत बाकी रिटेल स्टोर पर भी इस महीने से बिकने शुरू हो जाएंगे।
 
HTC Desire 12, Desire 12+ bhaarat mein launch hua, jaane keemat aur feature
 

HTC Desire 12, Desire 12+ की भारत में कीमत

एचटीसी डिज़ायर 12 की भारत में कीमत 15,800 रुपये है। वहीं, HTC Desire 12+ की भारतीय बाज़ार के लिए कीमत 19,790 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन एचटीसी इंडिया स्टोर को गुरुवार से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। स्मार्टफोन की सेल 11 जून से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने हालांकि, किसी भी लॉन्च ऑफर के बारे में नहीं बताया है। HTC Desire 12, Desire 12+ बाज़ार में कूल ब्लैक और वार्म सिल्वर वेरिएंट में आए हैं।
 

 HTC Desire 12 के स्पेसिफिकेशन और HTC Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन

डिज़ायर 12 में 5.5 इंच का एचडी आपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प और 16 जीबी व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कैमरे की बात करें तो डिज़ायर 12 में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेल्फी सेंसर, फेस अनलॉक डिटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी मौज़ूद है।

एचटीसी डिज़ायर 12+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 3 जीबी रैम। स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल कैमरे की जुगलबंदी की गई है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है। फोन में 2956 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए कैट 4 एलटीई, 3.5 एमएम जैक, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और जीएलओएनएएसएस है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ एचटी सी डिज़ायर 12+ में ही है।

No comments:

Post a Comment