Instagram par ab kar payenge post Mute, inh 4 setups ko kare follow। फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम पर यूजर्स की सुविधा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई अपडेट्स किए गए हैं। इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही मजेदार भी। लेकिन कुछ मौकों पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना बोझ सा लगने लगता है। दरअसल अक्सर ऐसा होता है कि हमारे इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिनके लगातार ‘पोस्ट’ और ‘स्टोरी’ अपडेट्स हमें परेशान करने लगते हैं। एक ही यूजर की तरफ से बार-बार किए जा रहे ‘पोस्ट’ हमें परेशान (Irritate) करने लगते हैं लेकिन हम चाह के भी ऐसे यूजर्स को अनफॉलो नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अब न तो आपको इंस्टाग्राम छोड़ने की नौबत आएगी और न ही किसी को अनफॉलो करने की।

दरअसल इंस्टाग्राम के नए फीचर में आप किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं। यानी अब वो यूजर जब भी अपना ‘पोस्ट’ या ‘स्टोरी’ इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा, तब वो ‘स्टोरी’ या ‘पोस्ट’ आपके ‘न्यूज फीड’ पर दिखाई नहीं देगी। तो अब इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमारे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
–– ADVERTISEMENT ––
Step 1: जिस यूजर के स्टोरी या पोस्ट को म्यूट करना हो उसके नाम पर टैप करें।
Step 2: प्रोफाइल पर आने के बाद आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इनपर टैप करें।
Step 3: यहां नीचे की ओर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। इनमें Turn On Post Notifications और Turn On Story Notifications शामिल है। इस पर टैप करके आप उस यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं।
Step 4: बिलकुल वैसे ही आप Turn Off Post Notifications और Turn Off Story Notifications पर टैप करके किसी भी पोस्ट या स्टोरी को अनम्यूट कर सकते हैं।
इसके बाद आपको किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी से परेशानी नहीं होगी।