Iphone lovers ke liye kaun sa phone rahega 2018 mein behatar, yeh hai 6 smartphone ki soochee। क्या आपको भी आईफोन पसंद है? क्या आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको हमारी ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए। हम आपको 2018 के सबसे लोकप्रिय आईफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जानते हैं इन आईफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
iPhone X
आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1125 x 2436 पिक्सल है। फोन का वजन 174 ग्राम है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर लगा कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 2716 एमएएच की बैटरी है। फोन को पॉवर देने के लिए A11 Bionic का सीपीयू लगा है।
फीचर्स- फोन का नॉच फीचर इसे दूसरे किसी भी स्मार्टफोन से अलग बनाता है। हालांकि अब लगभग सभी कंपनियां आईफोन एक्स के नॉच फीचर को कॉपी करने लगी हैं। फोन का कैमरा शानदार है, जिसमें आपको ज्यादा डेप्थ मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए दिया गया फेस अनलॉक फीचर दूसरे किसी भी स्मार्टफोन से ज्यादा अच्छा काम करता है। हालांकि इन सभी फीचर्स के लिए यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है।
iPhone 8 Plus
आईफोन 8 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन का वजन 202 ग्राम है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए A11 Bionic का सीपीयू लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर लगा कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 2691 एमएएच की बैटरी है।
फीचर्स- अगर आप आईफोन एक्स नहीं खरीदते हैं तो आईफोन 8 प्लस एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह एप्पल के उन पहले फोन्स में से एक है जिनमें वॉयरलेस चार्जिंग के साथ फास्ट चाजिंग के भी फीचर्स शामिल हैं। फोन के कैमरा फीचर्स काफी अच्छे हैं। हालांकि आईफोन एक्स के मुकाबले इसमें कई फीचर्स नहीं हैं। फोन महंगा है जो थोड़ा निराश कर सकता है।
iPhone 8
आईफोन 8 में 4.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 750 x 1334 पिक्सल है। फोन का वजन 148 ग्राम है। फोन में 2 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए A11 Bionic का सीपीयू लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1821 एमएएच की बैटरी है।
फीचर्स- फोन में वॉयरलेस चाजिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को आईफोन 7 का लिमिडेट अपग्रेड कह सकते हैं। हालांकि फोन में आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स जैसा ड्यूल रियर कैमरा नहीं लगा है।
iPhone 7 Plus
आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन का वजन 188 ग्राम है। फोन में 2 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए A10 Fusion का सीपीयू लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 2,900 एमएएच की बैटरी है।
फीचर्स- आईफोन 7 प्लस साल 2016 के बेस्ट आईफोन था। फोन का कैमरा शानदार है। ड्यूल रियर कैमरा की मदद से फोटो में डेप्थ के साथ ज्यादा बेहतरीन कलर्स मिलते हैं। फोन में हेडफोन जैक नही है। आईफोन 6एस के मुकाबले इसका बैटरी बैकअप ज्यादा अच्छा है।
iPhone SE
आईफोन एसई में 4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1136 x 640 पिक्सल है। फोन का वजन 113 ग्राम है। फोन में 2 जीबी की रैम है। फोन 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए Apple A9 का सीपीयू लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1624 एमएएच की बैटरी है।
फीचर्स- कम कीमत में आईफोन एसई आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। फोन का स्टेबल परफॉर्मेंस इसकी यूएसपी रही है। हालांकि फोन की स्क्रीन में पुरानी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप छोटी स्क्रीन वाला फोन पसंद करते हैं तो यह फोन आपको पसंद आ सकता है।
iPhone 7
आईफोन एसई में 4.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 750 x 1334 पिक्सल है। फोन का वजन 138 ग्राम है। फोन में 2 जीबी की रैम है। फोन 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए A10 Fusion का सीपीयू लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1960 एमएएच की बैटरी है।
फीचर्स- यह एप्पल का पहला वॉटर रेजिस्टेंट फोन है। फोन में लगे कैमरे लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्वालिटी देते हैं। फोन आईफोन 7 प्लस के मुकाबले साधारण लगता है। यह एप्पल के उन आईफोन्स में से एक है जिसमें हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।