Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais

Share This
Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais

Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais
Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais


Oppo Find X snapdragon 845 processor aur 8gb ram se ho sakta hai lais | चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X को 19 जून को पेरिस में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Oppo Find X के टीज़र पिछले कुछ दिनों से जारी होते रहे हैं। इस फोन के ज़रिए ओप्पो की फाइंड सीरीज़ की मार्केट में करीब 4 साल बाद वापसी हो रही है। कंपनी ने पहले इशारों में बताया था कि फोन में यूज़र को फुल-स्क्रीन अनुभव मिलेगा और यह VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अब इस फोन के संबंध में ताज़ा जानकारी इंटरनेट पर आई है जो इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा करती है। दूसरी तरफ, Oppo Find X के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजे जाने की खबर है जो एक तरह से फोन में डिस्प्ले नॉच होने की पुष्टि है।

टिप्सटर इशान अग्रवाल ने ट्विटर के ज़रिए Oppo Find X के कथित स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए। इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी दावा किया कि फोन डिस्प्ले नॉच के साथ आ सकता है जो आज की तारीख में आम है। आइए इस स्मार्टफोन के कथित स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते हैं।

Oppo Find X के कथित स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.4 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जो नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एड्रेनो 630 जीपीयू, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

3730 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। ओप्पो फाइंड एक्स का डाइमेंशन 156.7x74.2x9.6 मिलीमीटर हो सकता है और इसका वज़न 186 ग्राम के आसपास होगा। स्मार्टफोन को रेड और ब्लू रंग में उपलब्ध कराए जाने का दावा है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ट्विटर यूज़र अग्रवाल ने दावा किया है कि Find X डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 16 मेगापिक्सल का। इसके अलावा फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि ज़्यादातर लीक हुए स्पेसिफिकेशन टीना लिस्टिंग से सार्वजनिक हुई जानकारियों से मेल खाते हैं।

दूसरी तरफ, ओप्पो फाइंड एक्स के लॉन्च इवेंट के लिए आधिकारिक प्रेस इनवाइट भेजा दिया गया है। इनवाइट के टॉप पर एक सर्कुलर कटआउट है जो डिस्प्ले नॉच की ओर इशारा है। इसके अतिरिक्त टिप्सटर इशान अग्रवाल के ट्विटर थ्रेड पर एक यूज़र ने Oppo Find X के एक रेंडर को पोस्ट किया। ग्राफिक्स से बनी यह तस्वीर कथित ओप्पो स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच होने की ओर इशारा करती है।

No comments:

Post a Comment