Father's Day par apne super hero ko gift kare yeh 5 saste gadgets। Father’s Day इस साल 18 जून को है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबका अपना अलग तरीका होता है। कोई घर पर पूरा दिन रह कर इसे खास बनाता है, तो कोई अपने पिता की सेवा कर के। ऐसे में अगर आप अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 5 सबसे सस्ते और कूल गैजेट्स लेकर आए हैं, जो इस दिन को बना सकते हैं यादगार।
32 SMART- B9 Series: कीमत 13,490 रुपये
टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Oppo Realme 1: कीमत 8,990 रुपये से शुरू
‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/32, 4/64 और 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi MI AI Speaker: कीमत 1,800 रुपये
शाओमी मी एआई स्पीकर इतना छोटा है कि ये आसानी से हथेली पर रखा जा सकता है। डिवाइस में एक बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है। स्पीकर के टॉप पर एक पर नेविगेशन बटन लगा है। इसकी मदद से प्ले, पॉस , फॉरवर्ड और एक माइक्रोफोन को एक्टिव कर सकते हैं। डिवाइस को रिमाइंडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस यूजर्स को 3.5 करोड़ किताबों और गानों का एक्सेस देता है। वॉयस कमांड पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा।
iVoomi Fitness Band: कीमत 1,999 रुपये
फिटनेस बैंड में 128X32पिक्सल (0.82 इंच) का ओएलइडी डिस्प्ले है। यह फिटनेस बैंड दिल की धड़कन से लेकर आप दिन में कितना चले हैं इन सभी बातों की जानकारी देता है। डिवाइस IP67 वाटर रेसिस्टेंट है, यानी कि आप इस बैंड को पहन कर स्विमिंग भी कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें जीपीएस ट्रैकिंग के साथ रनिंग मोड भी दिया गया है। इसले अलावा कॉल अलर्ट्स, रिमाइंडर अलर्ट्स,लॉन्ग सिटिंग अलर्ट्स, स्लीप ट्रैकिंग अलर्ट्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। डिवाइस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Mi Power Bank 2i Black (10000 mAH): कीमत 899 रुपये
पॉवर बैक 10000 एमएएच की बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस का भार 240 ग्राम है। पॉवर बैंक ड्यूल यूएसबी बैंक को स्पोर्ट करता है। पॉवर बैंक की मदद से आप एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। डिवाइस ऐल्युमिनियम अलॉय केस के साथ आता है और ये 5V/2A और 9V/2A की चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।