Realme 1 Vs Redmi Y2: 4 gb ram se less inh phones ki keemat hai 12000 rupee se kam। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने Realme 1 का मूनलाइट सिल्वर एडिशन पेश किया है। आपको बता दें कि Realme ओप्पो कंपनी का ही ब्रैंड है। इससे पहले इस फोन फोन को डायमंड ब्लैक और रोलर रेड कलर में पेश किया गया था। इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है। यह फोन केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध होगा जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कीमत के आधार पर इस फोन का सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी वाई2 से होगा।
Realme 1 मूनलाइट सिल्वर एडिशन के फीचर्स:
इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर कलरओएस 5.0 की स्कीन दी गई है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडीकार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में ब्यूटी 2.0 फीचर समेत 296 प्वाइंट फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने रेडमी वाई2 लॉन्च किया है। इस फोन को तीन कलर वैरिएंट रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लैटीनम सिल्वर में पेश किया गया है। यह अमेजन एक्सल्यूसिव प्रोडक्ट है जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 12 जून को होगी। इसके साथ एयरटेल 1,800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 240 जीबी तक फ्री डाटा दे रहा है। इस फोन की सीधी टक्कर वीवो वी9 और ओप्पो एफ7 से होगी।
Xiaomi Redmi Y2 के फीचर्स:
इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमों 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है।