Honor 7C ki sell aaj pehli baar, flipkart par milega mobile, Honor 7C की बिक्री आज पहली बार, Flipkart पर मिलेगा - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Honor 7C ki sell aaj pehli baar, flipkart par milega mobile, Honor 7C की बिक्री आज पहली बार, Flipkart पर मिलेगा

Share This
Honor 7C ki sell aaj pehli baar, flipkart par milega mobile, Honor 7C की बिक्री आज पहली बार, Flipkart पर मिलेगा
Honor 7C ki sell aaj pehli baar, flipkart par milega mobile, Honor 7C की बिक्री आज पहली बार, Flipkart पर मिलेगा

Honor 7C ki sell aaj pehli baar, flipkart par milega mobile, Honor 7C की बिक्री आज पहली बार, Flipkart पर मिलेगा | Honor 7C की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफरHonor 7C को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इसके साथ Honor 7A हैंडसेट से भी पर्दा उठाया गया था। लॉन्च के वक्त कंपनी ने जानकारी दी थी कि हॉनर 7सी एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। वहीं, हॉनर 7ए की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। याद रहे कि Honor 7A की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 29 मई को आयोजित हुई थी। आज Honor 7C की पहली सेल Amazon पर आयोजित होगी। यह फोन दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। अमेज़न इंडिया पर Honor 7C के दो वेरिएंट बेचे जाएंगे। इस ई-कॉमर्स साइट पर स्मार्टफोन के लॉन्च ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया है।
 
हॉनर 7सी के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। Honor 7C को तीन रंग में उपलब्ध कराया जाएगा- ब्लैक, गोल्ड और ब्लू। लॉन्च ऑफर में 9 महीने तक बिना ब्याज के ईएमआई का विकल्प है। इसके अलावा Reliance Jio सब्सक्राइबर को 2,200 रुपये कैशबैक और 100 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।

Honor 7C स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम हॉनर 7सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 268 पिक्सल प्रति इंच है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर 7सी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। हॉनर 7सी के दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

हुवावे हॉनर 7सी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, 3जी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x76.7x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

No comments:

Post a Comment