Your first choice can be in the range of 15000 range, with 5000 mAh battery, these 5 Android phones | 15000 की रेंज में आपकी पहली पसंद हो सकते हैं 5000 mAh बैटरी से लैस ये 5 एंड्रॉयड फोन। बजट रेंज में एंड्रायड स्मार्टफोन्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन्स का फोकस अब स्पेसिफिकेशन्स तक ही नहीं रह गया है। ब्रैंड्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। ये सब फीचर्स किफायती स्मार्टफोन्स में होना एक अच्छी बात है। लेकिन आज भी स्मार्टफोन्स की बैटरी लाइफ एक बड़ा मुद्दा रहता है। इसका कारण यह है की स्लिम डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के जमाने में बड़ी बैटरी देने पर स्मार्टफोन का लुक हैवी हो जाता है।
अब स्मार्टफोन ब्रैंड्स सॉफ्टवेयर के जरिए बैटरी लाइफ बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकतर स्मार्टफोन्स की औसत बैटरी लाइफ 24 से 30 घंटे होती है। इसमें भी फोन के अधिक इस्तेमाल के चलते दिन में दो बार तो स्मार्टफोन चार्ज करना पड़ ही जाता है। ऐसे में अगर आप बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो 15000 रुपये की रेंज में हम आपके लिए 5 विकल्प लेकर आए हैं:
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1: कीमत 10,999 रुपये
इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 10999 रुपये है। कंपनी ने 3GB रैम और 4GB रैम वर्जन की कीमत को क्रमश: 10999 रुपये और 12999 रुपये रखा है। दोनों वैरिएंट्स 5000 mAh बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है की फोन 199 घंटे तक का प्लेबैक म्यूजिक, 34.1 दिन का 4G स्टैंड-बाय और 25.3 घंटे का 1080p का वीडियो प्लेबैक देता है।
पैनासोनिक एलुगा रे 700: कीमत 9999 रुपये
पैनासोनिक एलुगा रे 700 में 5.5 इंच 1080p फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया है।
आसुस जेनफोन 3s मैक्स: कीमत 10999 रुपये
आसुस जेनफोन 3S मैक्स बजट रेंज में आने के साथ-साथ नदी बैटरी भी ऑफर करता है। स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ 10999 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी का दावा है की डिवाइस 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है। स्मार्टफोन 5 बैटरी मोड्स के साथ आता है। इससे यूजर्स बैटरी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
शाओमी मि मैक्स 2: कीमत 13999 रुपये
शाओमी मी मैक्स 2 में 5300 mAh की बड़ी बैटरी है। डिवाइस 12999 रुपये की शुरूआती कीमत में आता है। फोन की बैटरी क्वालकॉम 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है की यह एक घंटे में 68 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है। फोन दो दिन का बैटरी बैकअप देता है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस: कीमत 7999 रुपये
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस में क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB रैम मौजूद है। फोन में 5000 mAh की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है की फोन 21 दिनों का स्टैंड बाय टाइम देता है। भारत 5 प्लस OTG सपोर्ट करता है। इससे आप दूसरी डिवाइसेज भी चार्ज कर सकते हैं। फोन की इंटरनल स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा एप्लीकेशन में बोकेह और टाइम-लैप्स मोड भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर कार्य करता है।