Apne smartphone ko hack hone se bachaane ke liye follow kare yeh setups। समार्टफोन यूजर्स के बढ़ते हुए तादाद और इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से आजकर फोन हैक होने की घटना देखी जा रही है। लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल बात करने या फिर सोशल मीडिया पर चैट करने के लिए ही नहीं करते हैं।
आजकल स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बनती जा रही है। लोग अपने बैंकिग, ऑनलाइन पेमेंट, खरीदारी आदि भी स्मार्टफोन से करते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का हैक होना या जानकारी लीक होना यूजर्स के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं।
थर्ड पार्टी एप न करें इंस्टॉल
सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कभी भी किसी थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल न करें। थर्ड पार्टी एप के जरिए हैकर्स आसानी से आपके स्मार्टफोन का डाटा चुरा सकते हैं। इसलिए हमेंशा वेरिफाईड एप ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
एप को न दे गैर-जरूरी परमिशन
इसके अलावा आप किसी एप को इंस्टॉल करते समय उसे अपने कॉन्टैकट, फोटो, कैमरा आदि का एक्सेन न दें।किसी एप में अगर जरूरत हो तब ही उसमें एक्सेस दे। इसके अलावा अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले प्रोटेक्ट को इनेबल कर लें।
ऐसा करने से काफी हद तक आपका स्मार्टपोन सुरक्षित रहेगा और हैक होने की संभावना नहीं के बराबर रहेगा। अगर आप चाहते हैं तो एंटी वायरस भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
गूगल प्ले प्रोटेक्ट सर्विस को इनेबल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप-1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स आइकन पर टैप करें।
स्टेप-2: स्क्रॉल करने के बाद यहां आपको मोर सेटिंग्स आइकन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
स्टेप-3: यहां आपको स्कियोरिटी ऑप्शन दिखाई देगा, अब आप यहां टैप करें।
स्टेप-4: स्कियोरिटी पर टैप करते हुए सबसे ऊपर आपको गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
स्टेप-5: यहां आपको स्कैन डिवाइस फॉर सिक्योरिटी थ्रेट्स और इंप्रूव हार्मफुल एप डिटेक्शन ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप-6: इसे इनेबल करते ही आपके डिवाइस की स्कियोरिटी बढ़ जाती है और इन वायरस के अटैक का खतरा कम हो जाता है।
आप अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से सिक्योर रखने के लिए अपने स्मार्टफोन में कभी भी थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल न करें।