BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suru - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suru

Share This
BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suru

BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suru
BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suruBSNL Offers

BSNL de rahi 500 GB data 50 mbps speed par, keemat 777 se suru | सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नया ब्रॉडबैंड प्लान उतारा है, जो ब्रॉडबैंड सेवा में बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर को टक्कर दे सकता है। यह प्लान प्रमुख तौर पर क्षेत्रीय कंपनियां - स्पेक्ट्रानेट और एसीटी फाइबरनेट को 'पछाड़ने' की मंशा से लाया गया है। नया BSNL प्लान 777 रुपये मासिक वाला है, जिसका नाम फाइब्रो कॉम्बो  यूएलडी 777 है। इसमें यूज़र को 500 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी रफ्तार 50एमबीपीएस होगी। यह प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आया है। इस प्लान में यूज़र को कॉलिंग लाभ मिलेंगे, जो देशभर में लागू होंगे।

फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 ब्रॉडबैंड प्लान एफयूपी के बाद 2 एमबीपीएस की रफ्तार से इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा देगा। यूज़र इसे 1,2 या 3 साल के लिए चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 8547 रुपये, 16,317 रुपये और 23,310 रुपये होगी। इसमें 1 महीने का सिक्यॉरिटी टैरिफ नए एफीटीएच यूज़र से लिया जाएगा।

साथ ही BSNL ने फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 1277 भी उतारा है, जो यूज़र को 2 एमबीपीएस की पोस्ट एफयूपी स्पीड देगा। यह 14,047 रुपये, 26,817 रुपये और 38,310 रुपये होगी। ये प्लान 1 से लेकर 3 साल तक के लिए आए हैं। नए एफटीटीएच प्लान कंपनी के नए अपडेटिड ब्रॉडबैंड प्लान के बाद आए हैं। नॉन-एफटीटीएच विकल्प जहां 99 रुपये से शुरू होते हैं और मासिक 399 रुपये तक जाते हैं। ये प्लान यूज़र को 20 एमबीपीएस तक का डेटा देते हैं, जिसकी एफयूपी स्पीड 1 एमबीपीएस है। ये प्लान यूज़र को असीमित कॉल का लाभ देशभर में देते हैं।

BSNL के 777 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसके मुकाबले में एयरटेल 40 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ एफयूपी लिमिट 150 जीबी दे रही है। इस प्लान की कीमत 899 रुपये है। बीएसएनएल की तरह, एयरटेल भी यूज़र को असीमित लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग लाभ दे रही है।

BSNL का प्रीपेड, पोस्टपैक प्रतिद्वंद्वी Jio फिलहाल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में नहीं है। हालांकि, Jio फाइबर के जल्द आने की खबरें हैं, जो शुरुआत में ग्राहकों को कम कीमत में ही इंटरनेट सेवा का लाभ देगा।

No comments:

Post a Comment