Facebook par third party apps ko aapki nijee jaanakaaree churaane  se ish tarah roken। कैम्ब्रिज की एनालिटिक्स रिपोर्ट में यह सामने आया था कि सोशल नेटवर्क फेसबुक यूजर्स का निजी डाटा इस्तेमाल कर रहा है। क्या आप जानते हैं कि फेसबुक विज्ञापनों से पैसा कमाता है? आपको बता दें कि फेसबुक विज्ञापनदाताओं और थर्ड पार्टी एप्स को यूजर्स का डाटा उपलब्ध कराता है। ऐसे में अगली बार से किसी पर्सनालिटी टेस्ट क्वीज को एक्सेस करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आपका निजी डाटा दूसरी वेबसाइट्स से साझा किया जा रहा है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी प्रोफाइल से थर्ड पार्टी एप्स का एक्सेस हटा सकते हैं।
अगर आप फेसबुक की वेबसाइट डेस्कटॉप या मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  1. फेसबुक एप के सेटिंग पेज पर जाएं।
  2. इसके बाद एप्स, वेबसाइट्स और प्लगइन्स के नीचे दिए गए एडिट पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद डिसेबल प्लेटफॉर्म पर क्लिक करें।
अगर आप एंड्रायड फोन पर फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  1. एप ओपन करें और मेन्यू पर क्लिक करें जिसका आइकन ऊपर की तरफ दायीं तरफ दिया गया होता है।
  2. इसके बाद सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें। अब अकाउंट सेटिंग पर क्लिक कर एप्स और फिर प्लेटफॉर्म पर क्लिक करें।
  3. अब एडिट पर क्लिक कर Turn off Platform पर क्लिक कर दें।
अगर आप iOS पर फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  1. एप ओपन करें और मेन्यू पर क्लिक करें जिसका आइकन ऊपर की तरफ दायीं तरफ दिया गया होता है।
  2. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल कर सेटिंग्स पर क्लिक करना है। अब अकाउंट सेटिंग पर जाकर एप्स पर क्लिक करें।
  3. अब प्लेटफॉर्म पर टैप कर एडिट पर टैप करें। इसके बाद Turn off Platform पर क्लिक कर दें।
उपरोक्त तरीकों से आपकी फेसबुक प्रोफाइल से सभी थर्ड पार्टी एप्स रीमूव हो जाएंगी। ध्यान रहे कि जो भी एप आप रीमूव करेंगे उससे उस एप के एक्सेस पर भी फर्क पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप फेसबुक को किसी एप के लॉगइन के लिए इस्तेमाल करते हैं और आप उस एप को भी रीमूव कर देते हैं। तो आपको उस एप का पासवर्ड रीसेट करना पड़ेगा।