Samsung and Vivo Carnival: 17000 rupee se kam keemat mein mil raha LED TV। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रहे स्मार्टफोन कार्निवल का आज दूसरा दिन है। फ्लिपकार्ट पर जहां सैमसंग कार्निवल चल रहा है। वहीं, अमेजन पर वीवो कार्निवल चल रहा है। इन स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन्स के अलावा टीवी, रेफ्रीजरेटर पर भी ऑफर उपलब्ध हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट सैमसंग कार्निवल:
  1. सैमसंग के 32 इंच एचडी एलईडी टीवी को मात्र 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इस टीवी की वास्तविक कीमत 28,890 रुपये है। इस टीवी पर 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
  2. सैमसंग के एक टन 3 स्टार बी रेटिंग इन्वर्टर एसी को 38,750 रुपये के बजाय 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
  3. अगर रेफ्रीजरेटर की बात करें तो सैमसंग 324 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार रेफ्रीजरेटर को 15 फीसद के डिस्काउंट के साथ 32,640 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 38,500 रुपये है।
  4. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है।
अमेजन वीवो कार्निवल:
इस सेल के दौरान सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर केवल प्राइम यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व का इस्तेमाल करने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जाएगा।
  1. Vivo V9 Plus को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 4,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर समेत नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। Vivo V7 Plus पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
  2. अगर नए लॉन्च स्मार्टफोन्स की बात करें तो Y83 स्मार्टफोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं, Y71 के 3 जीबी मॉडल को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।