Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar le - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar le

Share This
Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar le 

Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar le
Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar leFacebook पर आपकी पोस्ट देख रहा 'हर कोई'?

Facebooko par aapki post dekh raha 'har koi'? check kar le | लोकप्रिय सोशल साइट Facebook पर एक सेटिंग के गड़बड़ा जाने के चलते करीब डेढ़ करोड़ यूज़र की सेटिंग से 'छेड़छाड़' हो गई है। इस दिक्कत से यूज़र की पोस्ट अगर पब्लिक नहीं भी की गई है, तब भी वह 'सार्वजनिक' हो जा रही है। बता दें कि यह खबर फेसबुक की प्राइवेसी के मसलों के ठीक बाद आई है, जिसमें यूज़रको निजी डेटा से छेड़छाड़ की बात सामने आई थी। फेसबुक के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर एरिन एगान ने एक बयान में कहा, ''कंपनी ने एक बग की पड़ताल की है, जिससे पोस्ट निजी से अपने आप सार्वजनिक विकल्प पर हो जाती हैं।'' यानी अगर आपने फेसबुक पर कोई पोस्ट 'निजी' सेटिंग के साथ पोस्ट किया है, तो वह अपने आप 'पब्लिक' हो जाएगा और हर कोई उसे देख पाएगा।   

फेसबुक ने बताया कि पीड़ित यूज़र को 18 मई से लेकर 27 मई तक इसका सामना करना पड़ा है। इससे यूज़र को 'स्पेसिफिक यूज़र' व 'सिर्फ फ्रेंड्स' के बजाय सार्वजनिक तौर पर अपनी पोस्ट दिखने की शिकायत मिली। फेसबुक का कहना है कि उसने 22 मई को इन दिक्कतों को सुधार दिया है लेकिन वह सभी यूज़र की पोस्ट में यह सेटिंग बदलने में सक्षम नहीं है। इसलिए कंपनी ने यूज़र को नोटिफिकेशन भेजकर 'पब्लिक' विकल्प को बदलने की चेतावनी दी है।

इगान ने बताया, ''आज से हम हरेक को नोटिफिकेशन के ज़रिए लोगों को अपनी पोस्ट चेक करने के लिए कह रहे हैं कि उनकी सेटिंग में कोई छेड़छाड़ न हुई हो। स्पष्ट तौर पर इस बग ने लोगों को और कोई नुकसान नहीं किया है। हम इस भूल के लिए माफी चाहते हैं।''
 

आ रहा है नया फीचर

नए फीचर की बात करें तो Facebook पर जल्द डेटिंग का भी मज़ा लिया जा सकेगा। कंपनी के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क ज़करबर्ग ने फेसबुक की सालाना कॉन्फ्रेंस में इससे पर्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट लोगों को रोमेंटिक रिलेसनशिप में मदद करने का कदम उठा रही है।

ज़करबर्ग ने फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स को संबोधित करते हुए कहा था कि डेटिंग सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेगी। वह कह चुके हैं, ''वर्तमान में 20 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर खुद को 'सिंगल' करार दिया है, जिससे ऐसा लगता है कि कुछ करना चाहिए।''

No comments:

Post a Comment