Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch

Share This
Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch

Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch
Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch

Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch | Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A9 Star, Galaxy A9 Star Lite चीन में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं, जिनमें यूज़र को फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इनमें बैक में है फिंगरप्रिंट स्कैनर भी। कीमत की बात करें तो यह शुरू होती है 1,999 चीनी युआन से। प्री-ऑर्डर 14 जून से शुरू हो जाएंगे और 15 जून से फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
 

Samsung Galaxy A9 Star, Galaxy A9 Star Lite कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए9 स्टार की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) है। यह ब्लैक और व्हाइट रंग वेरिएंट में आया है। वहीं, Galaxy A9 Star Lite की कीमत है 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये). यह यूज़र को ब्लैक और ब्लू रंग विकल्प में मिलेगा। दोनों हैंडसेट 14 जून से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। साथ ही इन्हें 15 जून से खरीदना संभव होगा। सैमसंग इन्हें भारत में कब लॉन्च करेगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
Samsung galaxy a9 star, galaxy a9 star lite huye launch
 

Samsung Galaxy A9 Star स्पेसिफिकेशन

महंगा वेरिएंट यानी, Samsung Galaxy A9 Star में दिया गया है मेटल फ्रेम, टॉप और बॉटम पर विज़िबल चिन। फोन के बैक में है फिंगरप्रिंट सेंसर भी। Samsung Galaxy A9 Star में डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर और दायीं ओर पावर बटन है। वॉल्यूम बटन बायीं ओर दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A9 Star एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और डुअल सिम फीचर से लैस है। इसमें 6.28 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में काम करता है स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 4 जीबी रैम। इसमें मिलेगा एड्रेनो 512 जीपीयू। इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा 64 जीबी का। इसे बढ़ाना संभव होगा।
 

Samsung Galaxy A9 Star Lite स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट में है मेटल यूनीबॉडी और विज़िबल एंटीना बैंड्स। सेंटर में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में है। टॉप और बॉटम पर विज़िबल चिन है। वॉल्यूम बटन बायीं व पावर बटन को दायीं ओर प्लेसमेंट मिला है।

स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ सर्वाधिक क्लॉक स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू।

Galaxy A9 Star Lite में है डुअल कैमरा सेटअप। प्राइमरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है, जिसमें है एफ 1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश सपोर्ट। स्मार्टफोन को पावर देती है 3500 एमएएच की बैटरी। इसमें सैमसंग पे मिनी का सपोर्ट भी यूज़र को मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है हेडफोन जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस। स्मार्टफोन का कुल वज़न है 191 ग्राम।

No comments:

Post a Comment