Whatsapp par ab ek baar mein bhejen sabhi logo ko Messages, apnaaye yeh 5 setups। क्या होली, दिवाली या फिर नए साल के मैसेजेस को आप व्हॉट्सएप पर जाकर हर किसी व्यक्ति को अलग-अलग भेजते हैं? अगर आपका जवाब ह़ां है, तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जहां आप इन मैसेजेस को अपने मन मुताबिक लोगों को एक बार में भेज सकते हैं। दरअसल व्हॉट्सएप का ब्रॉडबैंड फीचर यूजर्स को सुविधा देता है कि आप एक ग्रुप को बना कर उसमें कई लोगों को शामिल कर सकते हैं। इस ग्रुप में भेजा हर मैसेज ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को अलग-अलग मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि सामने वाले को पता नहीं चलता है कि यह मैसेज आपने किसी और को भी भेजा है, बल्कि सामने वाले को लगता कि आपने यह मैसेज पर्सनली उन्हें भेजा है। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जहां आप कई यूजर्स को एक बार में मैसेज भेज सकते हैं।
Step 1: अपने फोन में व्हॉट्सएप एप को ओपेन करें।
Step 2: व्हॉट्सएप के होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन पर टैप करें।
Step 3: यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। यहां New broadcast पर टैप करें।
Step 4: इसके बाद आप अपने फोनबुक के उन कॉन्टैक्ट्स को इस ग्रुप में जोड़ सकते हैं, जिन्हें आप कोई विशेष मैसेज करना चाहते हैं। कॉन्टैक्ट्स को चुनने के बाद हरे रंग के टिक बटन पर टैप करें।
Step 5: इसके बाद इस ग्रुप में आप जो भी मैसेज करें वो ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को एक साथ मिल जाएगा।