lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram

Share This
lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram 

lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram
lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram

lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram |
चीनी कंपनी लेनोवो ने घरेलू मार्केट में अपने लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Lenovo Z5 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ लेनोवो ए5 और लेनोवो के5 नोट से भी पर्दा उठाया गया। लॉन्च से पहले लेनोवो ज़ेड5 में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले होने को लेकर कई दावे किए गए थे। लेकिन फोन में टॉप पर 26.17 मिलीमीटर का नॉच है और निचले हिस्से पर 7.69 मिलीमीटर का बेज़ल है। Lenovo Z5 के अन्य खासियतों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एआई क्षमता वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और iPhone X जैसा नॉच है।
 

Lenovo Z5 की कीमत और उपलब्धता

चीनी मार्केट में लेनोवो ज़ेड5 की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) में मिलेगा। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलिवरी 12 जून से शुरू हो जाएगी। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
 

Lenovo Z5 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Lenovo Z5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और टॉप पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इसके साथ दिए गए हैं 6 जीबी रैम। बैटरी 3300 एमएएच की है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 
lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ram
lenovo z5 launch, 2 rear camera waale ish phone mein hai 6 gb ramLenovo Z5 में है 3300 एमएएच की बैटरी
अब बात कैमरा डिपार्टमेंट की। Lenovo Z5 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है 8 मेगापिक्सल का सेंसर। इनकी पोज़ीशन आईफोन X जैसे डुअल कैमरा सेटअप की तरह है। ये एआई क्षमता, एचडीआर+, 4K सपोर्ट, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इससे फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी/ 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Lenovo Z5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन  153x75.65x7.85 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम

No comments:

Post a Comment