one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme

Share This
one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme

one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme
one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme



one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme | OnePlus 6 के सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन को भारत में आज आधी रात से शुरू हो रही सेल में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन का सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया  और OnePlus स्टोर पर मिलेगा। लेटेस्ट OnePlus 6 के इस हैंडसेट में स्मूद टेक्सचर है, जिसे सिल्क व्हाइट नाम दिया गया है। ध्यान रहे, OnePlus 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क व्हाइट (लिमिटेड एडिशन) और मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन में उतारा गया था। हैंडसेट में आईफोन X जैसा नॉच है। साथ ही वर्टिकल डुअल रियर कैमरे इसमें दिए गए हैं। OnePlus 6 के मार्वल एवेंजर्स एडिशन की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। कीमत है 44,999 रुपये।
 

OnePlus 6 सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन कीमत, लॉन्च ऑफर

भारतीय मार्केट में OnePlus 6 सिल्क वहाइट लिमिटेड एडिशन की कीमत 39,999 रुपये होगी। 2,000 रुपये का कैशबैक सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को मिलेगा। साथ ही प्रमुख बैंकों के ग्राहक बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ ले सकते हैं। सर्वीफाई की तरफ से 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस दिया जाएगा। हैंडसेट अमेज़न प्राइम वीडियो गिफ्ट कार्ड के साथ आएगा। साथ ही 25,000 रुपये तक का लाभ क्लियर ट्रिप से होटल और फ्लाइट बुकिंग पर दिया जाएगा।

one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme
one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme


OnePlus 6 Silk White Limited Edition स्पेसिफिकेशन

OnePlus 6 के सिल्क व्हाइट एडिशन में स्मूद टेक्स्चर होगा, जो स्टैंडर्ड वनप्लस 1 जैसा लुक देगा। इसमें 6 अलग-अलग ग्लास लेयर हैं। यह नया वर्ज़न 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा बाकी हार्डवेयर स्टैंडर्ड वनप्लस 6 जैसा ही है।

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

one plus 6 silk white limited edition ki ho rahi hai bikree, 8 gb ram hai isme

No comments:

Post a Comment