Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se

Share This
Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se

Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se
Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se

Samsung Galaxy S9+ ke sunrise gold variant ki sell bhaarat mein aaj se | Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोन का सनराइज़ गोल्ड रंग एडिशन देशभर के चुनिंदा स्टोर पर आज से खरीदा जा सकता है। इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट की घोषणा पिछले हफ्ते हुई थी। इससे पहले Samsung Galaxy S9+ ब्लैक, ब्लू और पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया था। सैमसंग ने इन दोनों फ्लैगशिप फोन को ज़ोर-शोर से लॉन्च किया था। इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं गूगल पिक्सल, वनप्लस 6 और हॉनर 10 जैसे स्मार्टफोन, जिन्होंने बाज़ार के फ्लैगशिप सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है।
 

Samsung Galaxy S9+ सनराइज़ गोल्ड कीमत और ऑफर

सनराइज़ गोल्ड वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये होगी। स्मार्टफोन खरीदने के साथ सैमसंग की ओर से वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। पेटीएम मॉल या आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 9,000 रुपये का कैशबैक शामिल है। स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए 15 जून को ही सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया था। नया सनराइज़ गोल्ड एडिशन सिर्फ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।  
 

Samsung Galaxy S9+ सनराइज़ गोल्ड स्पेसिफिकेशन

यह फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट हैं- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। आपको आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

No comments:

Post a Comment