40000 rupee se kam keemat mein yeh 4 smartphones aayenge pasand, jaane features aur keemat। अगर आप 40,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
OnePlus 6
वनप्लस 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 8/128 और 8/256 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
कीमत- फोन के 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये है।
Honor 10
‘हॉनर 10’ में 5.84 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। डिवाइस Kirin 970 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिया 8.1 पर काम करता है।
कीमत- फोन की कीमत 32,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S8
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का वजन 155 ग्राम है।
कीमत- फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Moto Z2 Force
मोटो जेड2 फोर्स का डिस्प्ले 5.50 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत- फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 34,999 रुपये है।