xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengi - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengi

Share This
xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengi  


xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengi
xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengiMi Mix 2S

xiaomi mi 8 ke camera ki khoobiyaan mi mix 2s mein aayengi | Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन यूज़र को शाओमी मी 8 की कैमरा परफॉरमेंस का मज़ा देगा। सीईओ ली जुन ने पुष्टि की है कि यह सुविधा यूज़र को फर्मवेयर अपडेट के ज़रिए मिलेगी। डीएक्सओमार्क ने पिछले हफ्ते मी8 को कुल 99 स्कोर दिए थे। यह स्कोर iPhone X के स्कोर से ज्यादा थे और गैलेक्सी एस9+ से मेल खा रहे थे। यह अंतर स्टिल फोटॉग्रफी और वीडियोग्रफी के बीच है, जो सॉफ्टवेयर पर आधारित है। चीनी सोशल साइट वीबो पर जुन ने Mi Mix 2S का ज़िक्र करते हुए कहा है कि हैंडसेट में एक अपडेट आ रहा है, जिससे मी8 जैसी कैमरा परफॉरमेंस Mi Mix 2S में आ जाएगी।

दिलचस्प बात है कि मी8 में फोटॉग्रफी और वीडियोग्रफी की खूबी मार्च में आए मी मिक्स 2एस जैसी ही है। यह वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें, Mi Mix 2S  का डिफॉल्ट कैमरा ऐप एआई फीचर आधारित सीन रिकग्निशन फीचर से लैस है। इसके 206 सीन तक पहचानने का दावा किया गया है। ऐप में डायनेमिक बोकेह, स्मार्ट आर्टिफैक्ट, बिजनेस कार्ड रिकग्निशन और फेस रिकग्निसन दिया गया है। ये फीचर फोटो स्कोर को बढ़ा देते हैं। Mi Mix 2S के नए सुधार में बेहतरीन लो-लाइट परफॉरमेंस और इंप्रूव्ड ऑप्टिकल ज़ूम एक्सपीरियंस मिलेगा।

Xiaomi Mi MIX 2S स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) शाओमी मी मिक्स 2एस स्मार्टफोन मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच। हैंडसेट के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन आईफोन X की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्लैश दोनों सेंसर के बीच में मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सोनी आईएमएक्स363 सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर, वाइड-एंगल लेंस और फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। एआई पर आधारित सीन रिकग्निशन के बारे में 206 सीन को पहचानने का दावा है। अन्य एआई फीचर में डायनमिक बोकेह, स्मार्ट आर्टिफेक्ट, बिजनस कार्ड रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन शामिल हैं। कंपनी ने रियर कैमरे में डुअल कोर फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस होने की बात कही है।

Mi MIX 2S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वो भी एचडीआर फीचर व फेस अनलॉक क्षमता के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

Xiaomi के इस फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। ची वायरलेस चार्जिंग के बारे में कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन 7.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बैटरी 2 घंटे 40 मिनट में फुल-चार्ज हो जाएगी। इसका डाइमेंशन 150.86x74.9x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

No comments:

Post a Comment