Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar

Share This
Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar

Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar
Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar

Xiaomi Redmi 6A, Redmi 5A aur Samsung Galaxy J2 (2018) mein kaun behatar | पिछले महीने Xiaomi Mi 8 के ग्रांड लॉन्च के बाद चीनी कंपनी ने Redmi 6 और Redmi 6A से पर्दा उठाया। ये बजट स्मार्टफोन चीन में 15 जून से शाओमी के आधिकारिक ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। रेडमी 6 की बात करें तो यह रेडमी 5ए का अपग्रेड है, जिसे कई मायनों में 'अपग्रेड' मिला है। रेडमी 6ए में 18:9 डिस्प्ले, फेस अनलॉक और लेटेस्ट हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। हमने पिछले साल वाला रेडमी 5ए, नए रेडमी 6ए के साथ परखा। साथ ही इसे हमने सैमसंग के गैलेक्सी जे2 (2018) स्मार्टफोन को भी साथ में लिया और जाना कि इनमें से कौन उतरता है मुकाबले में खरा...
 

Xiaomi Redmi 6A vs Xiaomi Redmi 5A vs Samsung Galaxy J2 (2018): कीमत, उपलब्धता

रेडमी 5ए को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं रेडमी 6ए ने अभी दस्तक दी है। रेडमी 6ए की कीमत 599 चीनी युआन (6,300 रुपये) है। इस कीमत में मिलेगा 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। रेडमी 5ए की कीमत 5,999 रुपये है, जिसमें यूज़र को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसी फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को खरीदने के लिए चुकाने पड़ते हैं 6,999 रुपये। इस मुकाबले में सैमसंग का गैलेक्सी जे2 (2018) 8,190 रुपये कीमत वाला है।
 

Xiaomi Redmi 6A vs Xiaomi Redmi 5A vs Samsung Galaxy J2 (2018): स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Redmi 6A मीयूआई 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। साथ में मिलेगा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम।

अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जो बजट फोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पर्याप्त सेंसर का तालमेल यूज़र को इसमें मिलेगा। इसके अलावा Redmi 6 को भी इसी इवेंट में एनाउंस किया है, जिसमें 12+5 मेगापिक्सल का सेटअप, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक के रैम।

Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन पर जाएं तो डुअल सिम वाला Xiaomi Redmi 5A एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Redmi 5A में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। 8.4 मिलीमीटर मोटाई वाले गैलेक्सी जे2 (2018) में 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy J2 (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। जिसके 18 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 72.3 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment