Idea Vs Airtel Vs Geo: Latest 2GB Data Per Prepaid Plans | आइडिया Vs एयरटेल Vs जियो: लेटेस्ट 2GB प्रति दिन डाटा प्रीपेड प्लान्स । आइडिया सेल्युलर ने भारती एयरटेल की टक्कर में एक और प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्रीपेड प्लान 499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस पैक में 164GB 2G/3G/4G डाटा मिल रहा है। यानि की 82 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रति दिन दिया जा रहा है।
आइडिया 499 प्लान बेनिफिट्स: डाटा बेनिफिट के अलावा आइडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और एसएमएस भी उपलब्ध करवा रहा है। आइडिया का यह प्लान कंपनी के अनलिमिटेड रिचार्ज पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसे रिलायंस जियो के अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स को मात देने के लिए पेश किया गया था।
आइडिया के 499 रुपये प्लान में 2GB 4G/3G/2G डाटा प्रति दिन मिल रहा है। इसके बाद डाटा शुल्क 4 पैसे प्रति 10KB शुल्क लगेगा। यह अनलिमिटेड वॉयस कालिंग बेनिफिट के साथ भी आता है। इसमें अनलिमिटेड कालिंग की सीमा है। इसमें 250 आउटगोइंग मिनट प्रति दिन सीमा समाप्त होने पर 1 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगेगा। इसी के साथ जो यूजर्स 7 दिनों में 1000 मिनट से अधिक कालिंग करते हैं। उन्हें भी 1 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क प्रदान करना होगा। इसी के साथ उपभोक्ता लगातार 7 दिनों में 100 यूनिक नम्बर्स पर ही आउटगोइंग वॉयस कॉल्स कर सकते हैं। इसके बाद 1पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगेगा। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही मिलेगी। इसमंत 100 एसएमएस प्रति दिन की सीमा है।
एयरटेल 449 प्लान से टक्कर: 449 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में 70 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल 448 ओपन मार्केट प्रीपेड प्लान भी मौजूद है। इसके अंतर्गत 1.4GB डाटा प्रति दिन मिलता है। लेकिन नए प्लान में 0.6GB डाटा अधिक मिल रहा है। डाटा बेनिफिट के अलावा एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स लोकल और एसटीडी और नेशनल रोमिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं।
जियो 448 रुपये के प्लान से टक्कर: एयरटेल के लेटेस्ट प्लान को जियो के 448 रुपये प्रीपेड प्लान की टक्कर में पेश किया गया है। इस प्लान में जियो 2GB 4G डाटा प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है। इसमें फ्री रोमिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी मिलते हैं।