Active mobile users ki sankhya 100 crore ke kareeb, march mein jude 1.6 crore upabhokta, एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या 100 करोड़ के करीब, मार्च में जुड़े 1.6 करोड़ उपभोक्ता। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देशभर के एक्टिव मोबाइल यूजर्स का डाटा जारी किया है। इस डाटा के मुताबिक केवल मार्च 2018 में ही देश में 16.71 मिलियन (करीब 1.67 करोड़) नए यूजर्स जुड़े, जिनमें एयरटेल, आइडिया, रिलायंस जियो, और वोडाफोन के ही 90 प्रतिशत ग्राहक हैं। जारी किए गए डाटा के मुताबिक मार्च 2018 तक 997.97 बिलियन (करीब 99 करोड़) एक्टिव यूजर्स हैं। एयरटेल के नेटवर्क पर सबसे ज्यादा 106.82 फीसद (टाटा और टेलिनॉर मिलाकर) एक्टिव यूजर्स हैं, दूसरे नंबर पर आइडिया के नेटवर्क पर 98.36 फीसद और तीसरे स्थान पर वोडाफोन के नेटवर्क पर 94.13 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं। आपको बता दें कि एयरटेल के नेटवर्क पर करीब 2 करोड़ टाटा टेलिकॉम और टेलीनॉर के यूजर्स हैं।
 
 
एयरटेल के पास सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स
एक्टिव उपभोक्ताओं की संख्या की बात करें तो सबसे ज्यादा 32.49 करोड़ एक्टिव उपभोक्ता भारती एयरटेल के पास है। वहीं दूसरे नंबर पर वोडाफोन इंडिया के पास 20.96 करोड़ एक्टिव उपभोक्ता हैं। आइडिया सेल्युलर 21.12 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ तीसरे नंबर पर और रिलायंस जियो 18.65 एक्टिव यूजर्स के साथ चौथे नंबर पर काबिजा है।
 
यूपी ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में सबसे ज्यादा उपभोक्ता
वहीं मोबाइल के एक्टिव यूजर्स की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 93 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। बिहार, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर आते हैं। वहीं जम्मू और कश्मीर में सबसे कम 66.91 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। उपभोक्ता के मामले में सबसे ज्यादा 10.84 करोड़ उपभोक्ता यूपी (ईस्ट) के पास है। महाराष्ट्र में करीब 9.46 करोड़, तमिलनाडु में करीब 9.4 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। भारती एयरटेल का 26 फीसद, वोडाफोन का 19 फीसद, आइडिया का 18 फीसद, रिलायंस जियो का 16 फीसद और भारत संचार निगम लिमिटेड का 9 फीसद वायरलेस बाजार पर कब्जा है। देश के कुल 90 फीसद बाजार पर इन टॉप कंपनियों का कब्जा है।
 
 
मार्च में जियो ने जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स
मार्च में उपभोक्ता जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो ने एयरटेल और आइडिया को पछाड़ते हुए 9.4 मिलियन (करीब 90.4 लाख) उपभोक्ता जोड़ते हुए कुल उपभोक्ताओं की संख्या 18.65 करोड़ पहुंचा ली है। मार्च के महीने में आइडिया सेल्युलर ने एयरटेल और वोडाफोन से ज्यादा 9.4 मिलियन (करीब 90.1 लाख) उपभोकता जोड़कर अपने कुल उपभोक्ताओं की संख्या 21.12 करोड़ पहुंचा ली है। वहीं एयरटेल ने 8.4 मिलियन (करीब 84 लाख) उपभोक्ता जोड़े हैं। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने मार्च में 1 करोड़ 14 लाख यूजर्स जोड़े हैं।