Equipped with HTC U12 + Smartphone Launch, Special Button and these features - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Equipped with HTC U12 + Smartphone Launch, Special Button and these features

Share This
HTC U12+ स्मार्टफोन लॉन्च, ख़ास बटन और इन फीचर से है लैस
HTC U12+ स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए HTC U11+ का अपग्रेड है। HTC U12+ स्क्वीज़ेबल बिल्ड के साथ आया है। एचटीसी ने इस बार सारे फिज़िकल बटन हटा दिए हैं, जिसमें वॉल्यूम व पावर बटन शामिल हैं। यू सीरीज़ के इस नए मॉडल में नॉच भी नहीं है, जो आजकल के स्मार्टफोन में ट्रेंड बन गया है। इसके अलावा HTC U12+ में ब्लू रंग है। साथ ही फ्लेम रेड और सेरामिक ब्लैक रंग विकल्प में से चुनने का विकल्प है।
 

HTC U12+ कीमत, उपलब्धता

HTC U12+ की कीमत 799 यूएस डॉलर (करीब 54,600 रुपये) है। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट के लिए है। अगर आपको 128 जीबी की चाहत है तो खर्चने होंगे 849 डॉलर (करीब 58,000 रुपये) है। इसके शिपमेंट जून से शुरू हो जाएगी। यूके में स्मार्टफोन का 64 जीबी वेरिएंट 699 जीबीपी (करीब 63,900 रुपये) है। जून के आखिरी से यह बिकना शुरू हो जाएगा। भारत में फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
htc
 

HTC U12+ स्पेसिफिकेशन व फीचर

HTC U12+ में पारंपरिक की हैं और पावर बटन फोन के ऑफ रहने पर भी काम करता है। यह ऐप्पल के प्रेशर सेंसिटिव टच आईडी बटन की तरह है। हालांकि, यह फोन के बंद होने पर काम नहीं करता।

HTC U12+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। टॉप पर एचटीसी सेंस दिया गया है। फोन में 6 इंच का क्यूएचडी+ सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले है। हैंडसेट में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं 6 जीबी रैम। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जो बैक और फ्रंट, दोनों तरफ मिलेगा। बैक में 12+16 मेगापिक्सल के वाइड-एँगल एचटीसी अल्ट्रापिक्सल 4 सेंसर दिए गए हैं। HTC U12+ डुअल रियर कैमरा पीडीएएफ, लेज़र फोकस, 2x ऑप्टिकल ज़ूम व 10x डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर से लैस है। फ्रंट में 8+8 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर हैं।

HTC U12+ में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाइप सी विकल्प हैं। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन को पावर देती है 3500 एमएएच की बैटरी।

No comments:

Post a Comment