Honor 10 भारत में 15 मई को होगा लॉन्च, Flipkart ने किया खुलासा - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Honor 10 भारत में 15 मई को होगा लॉन्च, Flipkart ने किया खुलासा

Share This

Honor 10 भारत में 15 मई को होगा लॉन्च, Flipkart ने किया खुलासा
Honor 10 की कीमत करीब 35,000 रुपये होगी

ख़ास बातें

  • फ्लिपकार्ट ने इस हैंडसेट के लिए 'Notify Me' पेज को लाइव कर दिया है
  • जानकारी मिली है, Honor 10 भारत में करीब 35,000 रुपये में बेचा जाएगा
  • OnePlus 6 को सीधे तौर पर चुनौती देगा Honor 10
Honor 10 भारत में किस दिन लॉन्च होगा? इस सवाल का जवाब कंपनी के ऑनलाइन सेल्स पार्टनर फ्लिपकार्ट ने दे दिया है। गौर करने वाली बात है कि हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने पहले यह ऐलान किया था कि इस फोन को भारत में मई महीने के अंत तक लाया जाएगा। अब Flipkart ने जानकारी दी है कि हॉनर 10 स्मार्टफोन को उसकी वेबसाइट और ऐप पर 15 मई से उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत में Honor 10 की कीमत और लॉन्च ऑफर का खुलासा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है।

दरअसल, फ्लिपकार्ट ने इस हैंडसेट के लिए 'Notify Me' पेज को लाइव कर दिया है। इस वेबपेज से जानकारी सामने आई कि Honor 10 को भारत में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। Honor 15 मई को लंदन में भी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस दिन ही फोन को अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त गैजेट्स 360 को पता चला है कि Honor 10 भारत में करीब 35,000 रुपये में बेचा जाएगा और इसकी सीधी भिड़ंत OnePlus 6 से होगी।
 
honor 10 main

एआई ब्यूटिफिकेशन और नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले हॉनर 10 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Honor 10 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम 2,999 चीनी युआन (करीब 31,400 रुपये) है। हैंडसेट को चीनी मार्केट में ब्लैक, ग्रे, मिराज ब्लू और मिराज पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है।
 

Honor 10 स्पेसिफिकेशन

हॉनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Honor 10 के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यूज़र को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर से लैस हैं। पिछले हिस्से पर एआई कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज में दो विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। हॉनर का दावा है कि फोन के साथ दिया गया चार्जर बैटरी को 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा।

Honor 10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम।

No comments:

Post a Comment