New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi 2018 - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi 2018

Share This
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके साथ New “New Top 10 Android Tricks and Tips” share कर रहा हूं लेकिन इस से पहले Android Operating system के बारे में जान लेते हैं जो Android phones को चलाने के लिए सहायक होता है.

Android को 2003 में Andy RubinNick Sears and Rich Miner ने बनाया था लेकिन Google ने इसको 2005 में खरीद लिया था.

Android दुनिया का सबसे ज्यादा use होने वाला Operating system है और इसकी Popularity का main Reason यह है कि इसको use करना बहुत Easy है दोस्तों जितना Popular Android  है उससे कहीं ज्यादा Popular इसके tricks है चलिए अब मैं उसके Interesting tricks के बारे में आपको बताता हूं.

Android Hidden Tricks and Tips 2018

Image result for android tips n tricks in hindi 2018
 Android Phones में कुछ ऐसे Secret Features है जो शायद बहुत लोग नहीं जानते यहां पर मैं उन्हीं Secret Features के बारे में आपको बता रहा हूं अगर आप इन सभी को जान लेते हैं तो आप Android phones को smart तरीके से use कर पाएंगे.

1. Android Tricks – Developers mode.

दोस्तो Android phones में developer mode का option इसलिए दिया जाता है ताकि users अपने phone के performance and looks को improve कर सकें.
New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi
developer mode को enable करने के लिए setting>>About phone section में जाएं और build number के option पर 7 बार touch करें.

2. Android Tricks – Animation scale settings

इस feature से आप अपने phone की speed को Fast या slow कर सकते हैं उसके लिए आप setting>>developer option पर click कीजिए यहां आपको Animation scale set करने के 3 options दिखाई देंगे.
New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi
यह options इसलिए दिए जाते हैं ताकि users अपने phone की Transmission speed और window Animation speed को control कर सके.अगर आप Animation scale के तीनों options को off कर देते हैं तो आपका phone बहुत Fast काम करेगा क्योंकि उसके बाद किसी भी task या App open होने पर Animations का use नहीं होगा.

3. Android Tricks – Locate Annoying Notifications

अगर आपके phone पर किसी App की Notification बार-बार आ रही हैं और आप नहीं जानते कि वह कौन सा app है तो उस Notification पर थोड़ी देर तक click करके रखिए इसके बाद आपको उस app के बारे में पता चल जाएगा आप चाहें तो इस Notification को बंद भी कर सकते हैं.

4. Android Tricks – Do not disturb mode

यह feature बहुत ही अच्छा है अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं या सो रहे हैं तो इस mode का use करने के बाद आपको कोई भी disturbance नहीं होगी क्योंकि आपका phone बिल्कुल शांत हो जाता है.
New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi
इसको enable करने के लिए setting>>sound & Notification पर click करके do not disturb के option को select करें.

5. Android Tricks – Smart lock

यह बहुत ही usefull option है क्योंकि इसमें आप phone के lock होने की जगह choose कर सकते हो आजकल phone में lock option होना बहुत जरूरी है लेकिन हम बार-बार phone को open करके भी परेशान हो जाते हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका phone घर पर या Office में lock ना होतो इस feature से आप यह भी कर सकते हैं.
New Top 10 Android Tricks and Tips in Hindi

Smart lock को set up करने के लिए Setting>>Security>>Smart lock पर click करें. आप lock open करने के लिए अपने चेहरे या आवाज का भी इस्तेमाल कर सकते हो.

6. Android Tricks – Fast screenshot

दोस्तों Screenshots लेना तो आप सभी को आता ही होगा Notification bar को जब आप नीचे करते हो तो आपको screenshot का option दिखाई देता है लेकिन यहां मैं जो तरीका बता रहा हूं उसके जरिए आप 1 second में screenshot ले सकते हो.
इसके लिए Power key + Volume down buttons को एक साथ दबाएं उसके बाद आपकी screen का Photo Phone की Gallery में save हो जाएगा यह Screenshot लेने का सबसे तेज तरीका है.

7. Android Tricks – Internet data limit Set up

इस Feature का use करके आप फालतू में use हो रहे Internet data को बचा सकते हो दोस्तों आजकल Sim provider companies अपने customers को Unlimited internet offer कर रही है लेकिन उनका Rule यह होता है कि आप को 1 दिन में सिर्फ 1 GB डाटा की स्पीड अच्छी मिलेगी और उसके बाद 128 kbps हो जाएगी.
ऐसे में आप Mobile data limit set करके अपने Internet data को control कर सकते हो इसके लिए setting>>data usage में जाकर data limit set करें.

8. Android Tricks – Dual Apps

Android phones में एक जैसे 2 Apps Install नहीं कर सकते लेकिन आजकल कुछ ऐसे Apps Market में आ गए हैं जिनकी help से ऐसा किया जा सकता है इस काम के लिए Parallel space App बहुत Popular हो रहा है इसकी help से आप एक phone में 2 WhatsApp अलग-अलग नंबर से use कर सकते हो.

9. Android Tricks – Battery saver

अगर आपके Phone की Battery जल्दी खत्म हो जाती है तो आप इस Feature का use कर सकते हो दोस्तों कभी-कभी हमारे Phone का Battery backup बहुत low हो जाता है या फिर जल्दबाजी में हम अपने phone को charge करना भूल जाते हैं ऐसे में कभी-कभी हमारे phone को charge करने का कोई source नहीं मिलता है तो आप इस Feature का use करके Battery save कर सकते हो. इसके लिए setting में जाएं और Battery के option पर click करके Battery saverको On करें.

10. Android Tricks – Control your phone with voice.

इस trick से आप अपने phone को अपनी आवाज से control कर सकते हो इसके लिए आपको Google voice Access App को अपने phone में Install करना होता है. इस App के जरिए आप Voice command देकर अपने phone से कुछ भी करा सकते हो लेकिन यह है Internet से चलता है.
आपको यह “New Top 10 Android Tricks and Tips” कैसे लगे हमें comment करके जरूर बताएं और इस Article को अपने Social media Friends के साथ भी share करें अगर आपको किसी trick के बारे में कोई सवाल पूछना है या इस post के लिए कोई suggestion देना है तो comment करके बताएं

No comments:

Post a Comment