Nokia to launch new smartphone on May 29 | Nokia 29 मई को लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Nokia to launch new smartphone on May 29 | Nokia 29 मई को लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन

Share This
Nokia 29 मई को लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन Nokia का इवेंट 29 मई को  HMD Global ने 29 मई को लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। #ChargedUp हैशटैग के साथ हैंडसेट को बड़ी बैटरी के साथ प्रसारित किया जा रहा है। हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह  Nokia X6 हो सकता है।  Nokia X6 सीरीज़ का पहला मॉडल क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आता है, जो बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज करने की क्षमता रखता है। कुछ पिछली जानकारियों के आधार पर   Nokia 2, Nokia 3 और Nokia 5 को रिफ्रेश कर उतारा जा सकता है।  नोकिया मोबाइल के एकाउंट से ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीज़र में मॉस्को में 29 मई को आयोजित होने जा रहे इवेंट का ज़िक्र है। इवेंट शाम साढ़े सात बजे होगा। हैशटैग इशारा देता है कि कंपनी बढ़ी हुई बैटरी पर ज़ोर दे रही है।    Nokia X6 कीमत व स्पेसिफिकेशन Nokia X6, डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला एचएमडी ग्लोबल का पहला हैंडसेट है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह एआई व एचडीआर फीचर से लैस है। HMD Global ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल चीन के वीबो अकाउंट से Nokia X6 के चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक होने की जानकारी दी थी। Nokiapoweruser का दावा है कि पहली सेल के लिए करीब 7 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था।  चीनी मार्केट में Nokia X6 की कीमत 1,299 चीनी युआन से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है।  डुअल सिम (नैनो) नोकिया एक्स6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।  Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।
Nokia का इवेंट 29 मई को
HMD Global ने 29 मई को लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। #ChargedUp हैशटैग के साथ हैंडसेट को बड़ी बैटरी के साथ प्रसारित किया जा रहा है। हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह  Nokia X6 हो सकता है।  Nokia X6 सीरीज़ का पहला मॉडल क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आता है, जो बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज करने की क्षमता रखता है। कुछ पिछली जानकारियों के आधार पर   Nokia 2, Nokia 3 और Nokia 5 को रिफ्रेश कर उतारा जा सकता है।

नोकिया मोबाइल के एकाउंट से ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीज़र में मॉस्को में 29 मई को आयोजित होने जा रहे इवेंट का ज़िक्र है। इवेंट शाम साढ़े सात बजे होगा। हैशटैग इशारा देता है कि कंपनी बढ़ी हुई बैटरी पर ज़ोर दे रही है।
 

Nokia X6 कीमत व स्पेसिफिकेशन

Nokia X6, डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला एचएमडी ग्लोबल का पहला हैंडसेट है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह एआई व एचडीआर फीचर से लैस है। HMD Global ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल चीन के वीबो अकाउंट से Nokia X6 के चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक होने की जानकारी दी थी। Nokiapoweruser का दावा है कि पहली सेल के लिए करीब 7 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था।

चीनी मार्केट में Nokia X6 की कीमत 1,299 चीनी युआन से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है।

डुअल सिम (नैनो) नोकिया एक्स6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment