Online Deals: Samsung and paytm sale mein inh gadgets par mil raha 7000 thak ka discount, Online Deals: सैमसंग और पेटीएम सेल में इन गैजेट्स पर मिल रहा 7000 तक का डिस्काउंट। सैमसंग की चार दिनों की सेल अमेजन इंडिया पर शुरू हो चुकी है। सेल 28 मई से 31 मई तक चलेगी। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। पेटीएम के ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम मॉल ने कुछ लैपटॉप मॉडल्स पर ऑफर की घोषणा की है। ये ऑफर्स कंपनी की समर सेल का हिस्सा है जो 28 मई 2018 से शुरू हुई है। कंपनी के अनुसार, एप्पल से लेकर लेनोवो, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस और एसर समेत कई ब्रैंड्स के लैपटॉप पर डिस्काउंट और अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
सैमसंग डेज सेल को ब्लॉकबस्टर ऑफर्स और अन्य ऑफर्स में बांटा गया है। ब्लॉकबस्टर ऑफर्स के भाग के रूप में सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, गैलेक्सी ऑन 7 प्रो, गैलेक्सी ऑन 5 प्रो, गैलेक्सी A8+, गैलेक्सी A6+ और गैलेक्सी A6 पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। अन्य ऑफर्स के भाग के रूप में सैमसंग गैलेक्सी टैब A, गियर स्पोर्ट्स और स्टोरेज डिवाइसेज पर ऑफर दे रहा है।
सैमसंग डेज सेल में मिल रही टॉप डील्स
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम 10990 रुपये में: सैमसंग के इस फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट और सैमसंग के पुराने फोन के एक्सचेंज पर 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्रो 6990 रुपये और गैलेक्सी ऑन 5 प्रो 5990 रुपये में: सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्रो और गैलेक्सी ऑन 5 प्रो पर क्रमश: 2500 और 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। गैलेक्सी ऑन 7 प्रो 6990 रुपये और गैलेक्सी ऑन 5 प्रो 5990 रुपये में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी A8+ 29990 रुपये में: इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह मिड रेंज स्मार्टफोन 29990 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को 34990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
गैलेक्सी A6 21990 रुपये और गैलेक्सी A6+ 25990 रुपये में: सैमसंग के इन दोनों ही फोन्स को पिछले हफ्ते भारत में पेश किया गया था। इन फोन्स की खरीद पर उपभोक्ताओं को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
सैमसंग गियर स्पोर्ट 18990 रुपये में: सैमसंग गियर स्पोर्ट स्मार्टवॉच 18990 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट है और एंड्रायड- आईओएस दोनों पर कार्य करती है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A 7.0 9499 रुपये में: 7 इंच का यह टैबलेट अब 9499 रुपये में उपलब्ध है। टैबलेट पर 901 रुपये या 9 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
पेटीएम मॉल समर सेल डिटेल्स: पेटीएम मॉल का दावा है की उपभोक्ता इस सेल में लैपटॉप्स पर 20000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह सेल 15 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में एप्पल मैकबुक एयर, आसुस विवोबुक, लेनोवो आइडियापैड 320 पर खास ऑफर मिलेगा। इसी के साथ पेटीएम नो कॉस्ट ईएमआई, डिवाइस इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी और डिवाइस एक्सचेंज जैसे ऑफर्स भी दे रहा है। सेल में ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
जानते हैं पेटीएम मॉल सेल में मिल रही कुछ डील्स के बारे में:
* Apple MacBook Air: 53,500 रुपये (कैशबैक के बाद)
एप्पल मैकबुक एयर (MQD32HN/A) की असल कीमत 61000 रुपये है। सेल में कैशबैक के बाद यह 53500 रुपये में उपलब्ध होगा। ICICI कार्ड इस्तेमाल करने पर इसमें 10 प्रतिशत का तिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
* Lenovo Ideapad 320E: 22,490 रुपये (कैशबैक के बाद)
पेटीएम मॉल समर सेल में Lenovo Ideapad 320E (80XH01GKIN) 22490 रुपये में मिलेगा। इसकी असल कीमत 26987 रुपये है।
* Lenovo Ideapad 320: 16,489 रुपये (कैशबैक के बाद)
लेनोवो के ही अन्य वैरिएंट Lenovo Ideapad 320 (80XV00LQIN) को 16489 के इफेक्टिव प्राइज पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत 2000 रुपये के कैशबैक मिलने के बाद की है।
* Asus Vivobook: 24,990 रुपये (कैशबैक के बाद)
आसुस का यह लैपटॉप 3000 रुपये के कैशबैक के बाद 24990 रुपये में उपलब्ध है।
* Dell Inspiron 15 5567: 26,090 रुपये (कैशबैक के बाद)
डैल के इस लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 30090 रुपये है। इस पर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर उपलब्ध है। इसके बाद लैपटॉप की कीमत 26090 रुपये रह जाती है।