Upcoming Launch: 17 मई को लॉन्च होगा One Plus 6, जानें Galaxy Note 9 की लॉन्च डेट - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Upcoming Launch: 17 मई को लॉन्च होगा One Plus 6, जानें Galaxy Note 9 की लॉन्च डेट

Share This
 Upcoming Launch: 17 मई को लॉन्च होगा One Plus 6, जानें Galaxy Note 9 की लॉन्च डेट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को 16 मई 2018 को लॉन्च करेगी। भारत में फोन की लॉन्चिंग 17 मई 2018 को होगी।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को 16 मई 2018 को लॉन्च करेगी। भारत में फोन की लॉन्चिंग 17 मई 2018 को होगी। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। फोन को लेकर काफी समय से अफवाहों का बाजार गर्म है। फोन के लीक फीचर्स से ही फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा चुका है। फोन को लेकर जारी टीजर से पता चलता है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा। यानी फोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ेगा। एप्पल के आईफोन एक्स के बाद लगभग सभी कंपनियों ने नॉच फीचर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वनप्लस 6 के को-फाउंडर के मुताबिक फोन में (19.616 x 7.687 एमएम) डाइमेंशन वाला नॉच लगा होगा। फोन के बैक में नैनोटेक कोटिंग वाला फाइव लेयर ग्लास लगा होगा। फोन में तेज स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है। इसके साथ फोन 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में पेश हो सकता है।
इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है
जुलाई में लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी Note 9
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 9 को इस साल 15 सितंबर को लॉन्च करेगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 9 जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है।
संभावित फीचर्स
फोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2960x1440 पिक्सल होगा। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 होगा। फोन में 6 जीबी की रैम दी जा सकती है। फोन 64/128 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में आएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिससे 960 फ्रेम पर सेकेंड से स्लो मोशन रिकार्डिंग की जा सकेगी। डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 या Exynos 9810 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 3,850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment