2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 2018 में यूजर्स की तरफ से काफी पसंद किया गया है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में
iPhone X
एप्पल ने अपने आईफोन एक्स में नॉच फीचर को पेश किया था, जिसको लेकर शुरुआत में काफी मजाक उड़ाया गया लेकिन अब इसके नॉच फीचर को दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रही हैं। आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। डिवाइस hexa-core पर रन करता है। फोन में ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है। फोन में 2,716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat
iPhone 8
आईफोन 8 में 4.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है। फोन में रेटिना डिस्प्ले है जिससे स्क्रिन की क्वालिटी निखरकर आती है। फोन से 4k रिकॉर्डिंग की जा सकती है। डिवाइस 1.2GHz ए11 बायोनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में लगा ए11 बायोनिक चिप एआर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के काम आता है। फोन सिंगल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 2जीबी की रैम दी गई है। फोन 64जीबी और 256 जीबी के दो वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस में 1821 एमएएच की बैटरी लगी है।
2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat
iPhone 8 Plus
आईफोन 8 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन में रेटिना डिस्प्ले है जिससे स्क्रिन की क्वालिटी निखरकर आती है। फोन में किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में सबसे ज्यादा ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन से 4k रिकॉर्डिंग की जा सकती है। डिवाइस 1.2GHz ए11 बायोनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में लगा ए11 बायोनिक चिप एआर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के काम आता है। फोन सिंगल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 3जीबी की रैम दी गई है। फोन 64जीबी और 256 जीबी के दो वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस में 2691 एमएएच की बैटरी लगी है।
2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat
Samsung Galaxy S9 Plus
सैमसंग ने अपने एस9 सीरीज को स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। फोन को भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
शाओमी रेडमी नोट5 प्रो इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। फोन रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है। हाल ही में कंपनी ने अपने फोन के बेस वर्जन की कीमत में 1 हजार रुपये की बढ़ौतरी की है, जिसके बाद फोन की कीमत 13,999 रुपये से 14,999 रुपये हो गई है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है।
2018 mein inh 5 smartphones ko users kar rahe hai pasand, jaane features aur keemat