Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable

Share This
Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable  


Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable
Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable 

Jio ke jawaab mein Airtel nein apne 99 rupee vaale pack ko banaaya aur profitable | Airtel ने Jio व अन्य टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करने के लिए 99 रुपये वाला मौज़ूदा प्रीपेड पैक अपग्रेड किया है। नए पैक में यूज़र को 2 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिन की होगी। यह पिछले ऑफर से 1 जीबी ज्यादा है। मुकाबले की बात करें तो Jio का एक पैक 98 चरुपये वाला है, जो यूज़र को 2 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ देता है। इसमें 300 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल का लाभ भी शामिल है। दिलचस्प है कि बीएसएनएल ने एयरटेल और जियो के लिए मुकाबला कड़ा कर दिया है। बीएसएनएल अब डेटा सुनामी ऑफर के तहत 1.5 जीबी डेटा 26 दिन की वैधता के साथ दे रही है।

99 रुपये वाला रिवाइज्ड पैक चुनिंदा एयरटेल सब्सक्राइबर के लिए जारी कर दिया है। इसे टेलीकॉमटॉक ने रिपोर्ट किया है। पैक में असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल का फायदा शामिल है। साथ ही यूज़र को 100 एसएमएस हर दिन मिलेंगे। अपग्रेडिड 2 जीबी डेटा सीमा इसका हिस्सा है। जियो के 98 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें 300 एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल सब्सक्राइबर को 2,500 एसएमएस जियो यूज़र से ज्यादा मिलेंगे। ध्यान रहे, एयरटेल, जियो में वॉयस कॉलिंग के लिए एफयूपी की सुविधा नहीं है।

एयरटेल से इतर आइडिया पर आएं तो इसमें 109 रुपये में यूज़र को 14 दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है। आइडिया का पैक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखण्ड , गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक में लागू है।

जैसा कि हमने बताया, बीएसएनएल ने 98 रुपये में कुल 39 जीबी डेटा देकर सभी का ध्यान खींचा था। इसमें यूज़र को 26 दिन तक 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यह पैक यूज़र को 2.52 रुपये प्रति 1 जीबी की दर से फायदा देता है। जबकि जियो का 149 रुपये वाला पैक यूज़र के लिए 5.3 रुपये प्रति जीबी का है। एयरटेल पर जाएं तो इसमें भी यूज़र को 5.3 रुपये प्रति 1 जीबी का खर्चा उठाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment