Airtel Vs Vodafone Vs Jio: saste plan mein kaunsi company de rahi hai behatar offer, Airtel Vs Vodafone Vs Jio: सस्ते प्लान्स में कौन-सी कंपनी दे रही बेहतर ऑफर।
 मोबाइल प्लान किस कम्पनी का बेहतर है, यह चुनना अब हर शख्‍स के लिए एक चुनौती हो चुका है। क्‍योंकि हर दिन लोगों को मोबाइल कंपनी नए प्‍लान देती हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद मोबाइल मार्केट में अब लोगों के लिए विकल्‍प बढ़ गए हैं। अब कंपनी डाटा पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग के नए ऑफर देकर लोगों को रिझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही मोबाइल कं‍पनियों के कुछ प्‍लान के बारे में :-
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन ने दिए हैं ये विकल्‍प: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों ही कंपनियां सस्‍ते रिचार्ज अपने ग्राहकों को देने की मुहिम में लगी हुई हैं। इनमें रिलायंस जियो का जो प्‍लान है, उसमें 19, 52 और 98 रुपये के रिचार्ज मौजूद हैं। इनमें कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, लिमिटेड वॉयस कॉलिंग, लिमिटेड डाटा पैक और लिमिटेड एसएमएस दे रही है। वहीं एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 100, 19, 40, 48, 98 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग पैक दे रही है। वोडाफोन ने भी टक्‍कर देते हुए 21, 29, 46, 92 रुपये के प्‍लान शुरू किए हैं। 
कंपनी के प्‍लान की क्‍या है खास बात 
रिलायंस जियो  
  • 19 रुपये का पैक: इसमें एक दिन की वैलिडटी है, जिसमें 0.15 जीबी का डाटा मिल रहा है। वहीं इस पैक में 20 मैसेज भेजे जा सकते हैं।
  • 52 रुपये का पैक: इस पैक में 1.05 जीबी डाटा 7 दिन के लिए मिलता है। पैक में 0.15 जीबी हाईस्‍पीड डाटा हर दिन मिलता है। इसके बाद स्‍पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। वहीं अन‍लिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 70 मैसेज भी भेजने की सुविधा है।
  • 98 रुपये का पैक: इस पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और कुल 2GB डाटा मिलता है। इसमें कुल 300 एसएमएस फ्री भेजने की सुविधा भी मिलती है।
एयरटेल
  • 8 रुपये का पैक: इस पैक से लोकल और एसटीडी कॉल 30 पैसे प्रति मिनट की दर से 56 दिन के लिए कर सकते हैं।
  • 6 रुपये का पैक: इस पैक से 28 दिन के लिए 25 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकते हैं।
  • 17 रुपये का पैक: इस पैक के माध्‍यम से आप 28 दिन के लिए 1.2 पैसे प्रति दो सेकेंड की दर से लोकल कॉल कर सकते हैं।
  • 40 रुपये का पैक: 35 रुपये का टॉकटाइम आपको अ‍नलिमिटेड वैलिडिटी के साथ मिलता है।
  • 48 रुपये का पैक: इस पैक में एक जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  • 98 रुपये का पैक: इस पैक में 5 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  • 99 रुपये का पैक: इस प्‍लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। वहीं 100 एसएमएस की सुविधा भी इस प्‍लान में मिलती है। एक जीबी प्‍लान के डाटा के अलावा इसमें 30 जीबी का अतिरिक्‍त डाटा भी मिल रहा है।
वोडाफोन
  • 21 रुपये का पैक: एक घंटे के लिए यदि 3 जी या 4जी डाटा उपयोग करना चाहते हैं तो इस पैक को रिचार्ज करवा सकते हैं।
  • 37 रुपये का पैक : इस प्‍लान में आपको 5 दिन के लिए इंटरनेट डाटा प्रयोग करने को मिलेगा जिसमें 375 एमबी 4जी 3जी और 2जी डाटा मिलेगा। इसके बाद डाटा प्रयोग करने पर आपको 4 पैसा प्रति 10 केबी देना होगा।
  • 95 रुपये का पैक : इस इंटरनेट पैक में आपको टॉकटाइम तो नहीं मिलता है लेकिन यह आपको 1 जीबी का डाटा देता है, इसके बाद आपको 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होते हैं।