honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specification - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specification

Share This
honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specification

honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specification
honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specificationHonor Play

honor play mein hai 6 gb ram aur 6.3 inh display, jaane sare specification | Honor के लेटेस्ट स्मार्टफोन Play ने दस्तक दे दी है। हुवावे के सब-ब्रांड ने चीन में Honor Play से पर्दा उठाया है। Honor Play के खास फीचर की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और नॉच दिए गए हैं। साथ ही Honor Play में काम करता है हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट। साथ देते हैं 6 जीबी रैम, जीपीयू टर्बो तकनीक। स्मार्टफोन 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस व रियल टाइम रिकग्निशन के साथ आया है। जीपीयू तकनीक के दम पर कंपनी का कहना है कि Honor Play गेम खेलने के दौरान फोन की परफॉरमेंस बढ़ा देगा। इसके अतिरिक्त Honor Play ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है।
 

Honor Play कीमत

हॉनर प्ले की कीमत 4 जीबी रैम वेरिेएंट के लिए 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम के लिए चुकाने होंगे 2,399 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये) है। हैंडसेट अभी चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। ध्यान रहे, Honor Play ब्लैक, ब्लू और वॉयलेट रंग विकल्प में मिलेगा।
 

Honor Play स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Honor Play ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट है, जिसका साथ देते हैं माली-जी72 जीपीयू। हैंडसेट में साथ देंगे 4 जीबी व 6 जीबी रैम।

कैमरे की बात करें तो Honor Play में डुअल कैमरा सेटअप एआई फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है।

Honor Play में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट। पर्याप्त सेंसर के साथ इसमें पावर देती है 3750 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वज़न 176 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment