xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasa - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasa

Share This
xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasa

xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasa
xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasaXiaomi Mi A2

xiaomi mi a2 ke specification leak, 4 gb ram va android 8.1 oreo hone ka khulaasa | Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन दरअसल, शाओमी मी 6एक्स का रीब्रांडेड वर्ज़न है। ठीक वैसे, जैसा शाओमी मी 5एक्स और मी ए1 के साथ कंपनी ने किया था। यह शाओमी का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन था। अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी Xiaomi Mi A2 ला रही है, जिसे लेकर जानकारियां लीक हुई हैं। Xiaomi Mi A2 अब बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर देखा गया है, जहां फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। देखा गया है कि Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा और साथ देंगे 4 जीबी रैम। इसमें काम करेगा स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर।

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 के दम पर बेहतर परिणाम हासिल किए हैं। इसके अतिरिक्त Xiaomi Mi A2 में 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। इसके अलावा ज्यादातर फीचर फोन में मी 6एक्स की तरह ही रहेंगे। बता दें कि शाओमी 5एक्स जुलाई 2017 में लॉन्च हुआ था और शाओमी मी ए1 ने दस्तक दी थी पिछले साल सितंबर में। मी 6एक्स से पर्दा उठा था इसी साल अप्रैल में। इसलिए मी ए2 किसी भी वक्त उतारा जा सकता है। दिलचस्प बात है कि शाओमी मी ए2 लाइट वेरिएंट इसी महीने सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। लिस्टिंग में पता चला है कि Xiaomi Mi A2 में डिस्प्ले नॉच, बैक में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन पर आएं तो Xiaomi Mi A2 में रेडमी 6एक्स जैसी ही खासियतें हैं। नए Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। यह दिखने में बहुत हद तक Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। भारत में आने वाला वेरिएंट स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।

स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई इंटिग्रेशन के साथ आते हैं। Xiaomi Mi 6X/ Xiaomi Mi A2 का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है। यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स486 सेंसर है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फोटो व पोर्ट्रेट मोड में बेहतर कलर के लिए रियर और फ्रंट कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है।

शाओमी मी 6एक्स (मी ए2) की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। Mi 6X/ Mi A2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस बार 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा।

No comments:

Post a Comment