नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे टिकटिंग सिस्टम यानी IRCTC यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी क्रम में IRCTC ने ई-वॉलेट पेश किया है जिसे यूजर्स टिकट बुक करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल केवल एंड्रॉयड एप (''IRCTC Rail Connect) से ही किया जा सकता है।
IRCTC के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक अब यात्री IRCTC एप के जरिए तत्काल टिकट बुक करते समय ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानें कैसे करें ई-वॉलेट का इस्तेमाल?
  • इसके लिए यूजर्स को IRCTC वेबसाइट के जरिए ई-वॉलेट पर रजिस्टर करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर IRCTC e-Wallet Section के अंतर्गत IRCTC e-Wallet Registration पर क्लिक करें।
 
  • इसके बाद यूजर्स को जिससे वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए पैन या आधार समेत कुछ अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी।
  • प्रोसेस के बाद 50 रुपये का वन टाइम पेमेंट (इसमें टैक्स सम्मिलित नहीं है) करना होगा।
  • इसके बाद ई-वॉलेट में न्यूनतम 100 रुपये ट्रांसफर करने होंगे। आपको बता दें कि इस वॉलेट में प्रति यूजर राशि जमा करने की अधिकतम सीमा 10,000 रुपये है।
ई-वॉलेट के फायदे:
रेलवे के इस ई-वॉलेट में यूजर जितनी राशि का भी टिकट करना चाहता है उतनी राशि वो वॉलेट में ट्रांसफर कर सकता है जिससे तत्काल टिकट करते समय तुरंत पेमेंट किया जा सके। कई बार तत्काल टिकट करते समय पेमेंट के लिए कार्ड डिटेल्स डालने में देरी होने के कारण टिकट नहीं हो पाता है। ऐसे में यह वॉलेट यूजर्स को काफी सुविधा प्रदान करेगा।