WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh... - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh...

Share This
WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh...

WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh...
WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh...WhatsApp

WhatsApp par 'good morning' jaise message ko kiya forward, toh...| WhatsApp के एंड्रॉयड यूज़र को नया बीटा वर्ज़न 2.18.179 जारी कर दिया गया है। इसमें मैसेज की लेबलिंग यानी, अगर मैसेज को फोरवार्ड किया गया है, तो मैसेज पाने वाले की चैट विंडो पर यह स्पष्ट लिखकर आएगा। हर फोरवार्डिड मैसेज में यह रिसीवर के पास लिखकर जाएगा। जिससे 'गुड मॉर्निंग' या अन्य गैर-ज़रूरी सूचना जैसे मैसेज को देखकर ही पहचाना जा सकेगा। बता दें कि यह लेबल रिसीवर के साथ-साथ सेंडर को भी दिखेगा।

WhatsApp में यह नया बदलाव मीडिया विज़िबिलिटी फीचर दिए जाने के ठीक बाद आया है। जिस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूज़र अपने कॉन्टेंट को गैलरी में आने से रोक सकते हैं। यह फीचर नए कॉन्टैक्ट शॉर्ट के साथ आया है, जिसका लाभ जल्द ही सभी WhatsApp यूज़र को मिलना शुरू हो जाएगा।

नया फॉरवार्डिड फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी ऐसे मैसेज को कॉन्टेक्ट में भेजना होगा, जो आपके पास कहीं से आया हो। जैसे ही आप यह मैसेज भेजते हैं, तो संदेश के ऊपर 'फोरवार्डिड' लिखकर आ जाएगा। ध्यान रहे, यह लेबल खुद से हटाया जाना संभव नहीं होगा। फोरवार्डिड लेबल शुरुआती तौर पर बीटा टेस्टिंग पर है। आप इसे व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न या एपीके फाइल के ज़रिए अनुभव कर सकते हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि व्हाट्सऐप पर 'Predicted Upload' फीचर को लाया जा रहा है। इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईफोन ऐप के लिए रिलीज किया गया है। व्हाट्सऐपबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को व्हाटसऐप आईओएस ऐप के 2.18.61 स्टेबल वर्ज़न और व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के स्टेबल वर्ज़न 2.18.156 के लिए सीमित तौर पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, गैजेट्स 360 की टीम इस फीचर को टेस्ट करने में सफल नहीं रही थी। हमने रोलआउट को लेकर कंपनी से संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment