moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature

Share This
moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature

moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature
moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature

moto z3 play smartphone launch, isme hai 18:9 amoled display aur yeh feature | Moto Z3 Play स्मार्टफोन आखिरकार आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। महीनों से इसे लेकर अफवाहें तेज़ थीं। स्मार्टफोन में मोटो मॉड्स का बेहतर अनुभव देने का दावा किया गया है। यह पहला Moto Z Play मॉडल है, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसके अतिरिक्त फोन मोटो एक्शंस और वन बटन नैव बार गेस्चर कंट्रोल फीचर है, जो iPhone X जैसा है। स्मार्टफोन मोटो पावर पैक के साथ आएगा, जिसकी बैटरी लाइफ एक चार्ज में 40 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
 

Moto Z3 Play कीमत

Moto Z3 Play की ब्राज़ील में कीमत 2,299 बीआरएल (40,000 रुपये) है। इसकी उपलब्धता महीने के आखिर तक हो जाएगी। हैंडसेट यूएस में कुछ समय बाद दस्तक देगा, जिसके लिए कीमत होगी 499 डॉलर (33,500 रुपये)। साथ में मिलेंगे मोटो पावर पैक। हालांकि, भारतीय बाज़ार में Moto Z3 Play की उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
 

Moto Z3 Play स्पेसिफिकेशन, फीचर

Moto Z3 Play के निर्माण में 6000 सीरीज़ पॉलिश्ड एल्युमिनियम इस्तेमाल हुई है। साथ ही इस पर स्प्लैश रेसिस्टेंट पी2आई नैनो कोटिंग है। हैंडसेट वन बटन नैव बार के साथ आया है, जिससे गेस्चर कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। डुअल सिम वाला Moto Z3 Play एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें है 6.01 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही मिलेगी कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा फोन में 79 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रीनो 509 जीपीयू। साथ देते हैं 4 जीबी रैम।

डुअल रियर कैमरा सेटअप फोन में यूज़र को मिलेगा। Moto Z3 Play में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 5 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है। साथ देते हैं एलईडी फ्लैश।

लेनोवो के मोटो ब्रांड ने इस फोन में 32 व 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मिलेगा। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी। 30 मिनट की चार्जिंग में इसके आधे दिन चलने का दावा किया गया है। Moto Z3 Play का कुल वज़न 156 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment