Xiaomi Redmi Y2 Bharat Mein Amazon Par Milega - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Xiaomi Redmi Y2 Bharat Mein Amazon Par Milega

Share This
Xiaomi Redmi Y2 Bharat Mein Amazon Par Milega
Xiaomi Redmi Y2 Bharat Mein Amazon Par Milega
Redmi S2 को Redmi Y2 के नाम से भारत में लाने की तैयारी
Xiaomi Redmi Y2 Bharat Mein Amazon Par Milega | Xiaomi नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी के सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च इवेंट के ठीक एक हफ्ते पहले अमेज़न इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर 7 जून को ही शाओमी के नए स्मार्टफोन लॉन्च को लिस्ट कर दिया है। पेज से यह साफ नहीं हो पाया है कि किस Xiaomi स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है। लेकिन लॉन्च इनवाइट के साथ इस्तेमाल किए गए टीज़र में एक बार फिर 'Y' शब्द पर ज़ोर दिया गया है जो इशारा करता है कि कंपनी ने Redmi S2 के भारतीय अवतार को लाने की तैयारी कर ली है, जिसे संभवतः Redmi Y2 के नाम से जाना जाएगा। अमेज़न ने नोटिफाई रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। आप भी चाहें तो यहां क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।

अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग से यह तो साफ हो गया है कि Xiaomi Redmi Y2 इस ऑनलाइन वेबसाइट पर ही मिलेगा। पेज पर  स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं जो बीते साल नवंबर में लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा।

कंपनी ने नए मॉडल की जगह चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए रेडमी एस2 को ही भारत में Redmi Y2 के नाम से लाने का विचार किया है। Redmi S2, शाओमी की एस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है।
 
redmiy2

चीनी मार्केट में रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।
 

Redmi S2/Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि रेडमी वाई2 के स्पेसिफिकेशन रेडमी एस2 वाले ही होंगे। शाओमी रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह 269 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने Redmi S2 में दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं।

अब बात रेडमी एस2 के अहम फीचर कैमरे की। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। जानकारी दी गई है कि यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी 3080 एमएएच की बैटरी। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके अलावा यूज़र अपने चेहरे से भी हैंडसेट को सुरक्षित रख पाएंगे, यानी यह फेस रिकग्निशन के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम

No comments:

Post a Comment