Before launching Vivo X21 in India, please do this pre-book | Vivo X21 को भारत में लॉन्च से पहले ऐसे करें प्री-बुक - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Before launching Vivo X21 in India, please do this pre-book | Vivo X21 को भारत में लॉन्च से पहले ऐसे करें प्री-बुक

Share This
Vivo X21 को भारत में लॉन्च से पहले ऐसे करें प्री-बुक
Vivo X21 की प्री-बुकिंग

ख़ास बातें

  • Vivo का लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन करें प्री-बुक
  • Vivo X21 को लॉन्च से पहले प्री-बुक करने का सुनहरा मौका
  • ग्राहक 2,000 रुपये एडवांस देकर करवा सकते हैं प्री-बुकिंग
Vivo का लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन X21 29 मई को लॉन्च होगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि Vivo X21 को भारत में लॉन्च से पहले ही प्री-बुक किया जा सकता है। वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई हैं। ग्राहक 2,000 रुपये एडवांस देकर Vivo X21 को प्री-बुक कर सकते हैं। साथ ही प्री-बुक करने वाले ग्राहक एक्सक्लूसिव ऑफर, 5 फीसदी कैशबैक, बिना ब्याज वाली ईएमआई का विकल्प पा सकते हैं। ध्यान रहे, Vivo X21 की कीमत के बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन Vivo ने सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगी। हैंडसेट ने चीन में दस्तक दे दी है।

अगर आप Vivo X21 को प्री-बुक करना चाहते हैं तो वीवो के ऑनलाइन स्टोर विज़िट कर 2,000 रुपये का पेमेंट कर दें। इसके बाद कंपनी से आप को कूपन मिलेगा, जो आपके एडवांस पेमेंट की वैल्यू जितना होगा। इस कूपन के बाद से आप 29 मई को Vivo X21 को खरीद पाएंगे। फर्न्स एन पीटल्स की ओर से यूज़र को 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। वोडाफोन रेड सब्क्राइबर को इस पर 280 जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा। इसी तरह ऑनलाइन स्टोर में ज़िक्र है कि प्री-बुकिंग करवाने वालों को 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा। साथ ही 12 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई पर Vivo X21 को खरीदा जा सकेगा।

प्रमुख फीचर की बात करें तो Vivo X21 के ख़ास 128 जीबी वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इससे पहले Vivo X20 Plus UD में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा चुका है। इसका सीधा सा मतलब है कि फोन में फिज़िकल होम बटन नहीं दिए गए हैं। ना ही अलग से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जिसे टच कर फोन अनलॉक किया जा सके। हालांकि, बाकी वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है। ध्यान रहे, यह उन पहले स्मार्टफोन में से एक है, जिनके लिए गूगल ने एंड्रॉयड पी बीटा अपडेट जारी किया है।
 

Vivo X21 UD कीमत, स्पेसिफिकेशन

Vivo X21 UD एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। कीमत के मामले में Vivo X21 UD 3,598 चीनी युआन (37,100 रुपये) कीमत वाला है। Vivo X21 UD यूडी एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के शीर्ष पर दिए गए फन टच ओएस 4.0 को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080×2280 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होकर आता है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम।

एक्स 21 यूडी फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। फ्रंट पर 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी 2.0 ओटीजी सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें शामिल है। फोन 3200 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसका आकार 154.5×74.8×7.4 मिमी है और 156.2 ग्राम वज़न है।

No comments:

Post a Comment