BSNL's 'Patanjali' pack: 2 GB data every day with unlimited calls | BSNL का 'Patanjali' पैक: अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

BSNL's 'Patanjali' pack: 2 GB data every day with unlimited calls | BSNL का 'Patanjali' पैक: अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा

Share This
BSNL's 'Patanjali' pack: 2 GB data every day with unlimited calls | BSNL का 'Patanjali' पैक: अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा
BSNL-Patanjali रीचार्ज प्लान

ख़ास बातें

  • Patanjali ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ की साझेदारी
  • इस साझेदारी में नए रीचार्ज पैक लॉन्च किए गए हैं
  • तीन रीचार्ज पैक - 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये लॉन्च
BSNL's 'Patanjali' pack: 2 GB data every day with unlimited calls | BSNL का 'Patanjali' पैक: अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा | योग गुरु बाबा रामदेव की Patanjali ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ हाथ मिलाया है। सिम कार्ड लॉन्च करने के साथ ही इस साझेदारी में नए रीचार्ज पैक लॉन्च किए गए हैं। सब्क्राइबर बाबा रामदेव और बीएसएनएल की इस जुगलबंदी में तीन रीचार्ज पैक - 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। सभी प्लान यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देंगे। साथ ही शामिल रहेगी असीमित वॉयस कॉल। लेकिन तीनों प्लान की वैधता अलग-अलग है।

शुरुआत में पतंजलि-बीएसएनल के ये सिम कार्ड अभी पतंजिल के कर्मचारियों को ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। लेकिन बाद में इन्हें आम जनता के लिए जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट में विस्तार से दी गई है। इसके साथ ही स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड धारकों को पतंजलि के उत्पादों पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। साथ ही हेल्थ, एक्सीडेंटल और जीवन बीमा समेत अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

अब आते हैं प्लान पर। बीएसएनएल-पतंजलि का 144 रुपये वाला प्लान असीमित वॉयस कॉल का लाभ (मुंबई और दिल्ली सर्कल छोड़कर) देशभर में देगा। यूज़र को मिलेगा 2 जीबी डेटा हर दिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ। वैधता 30 दिन की होगी। 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले प्लान समान लाभ के साथ क्रमश: 180 दिन और 365 दिन की वैधता लेकर आए हैं।

ध्यान रहे, ये प्लान अभी पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही हैं। जिन्हें पतंजलि के कर्मचारी खरीद सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर बीएसएनएल यूज़र के लिए मान्य नहीं होंगे। अब आते हैं मुकाबले पर। एयरटेल का हाल में लॉन्च हुआ प्लान यूज़र को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन देता है। इसकी कीमत 449 रुपये है। यह प्लान 70 दिन तक यूज़र को कुल 140 जीबी डेटा देता है। रिलायंस Jio की बात करें तो कंपनी का 2 जीबी दैनिक डेटा वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत 448 रुपये है। साथ में यूज़र को मिलता है मायजियो ऐप का अतिरिक्त फायदा भी।

No comments:

Post a Comment