OnePlus 6 vs Honor 10: Which of these smartphones are better equipped with photo quality such as DSLR | OnePlus 6 vs Honor 10: DSLR जैसी फोटो क्वालिटी देने वाले इन स्मार्टफोन में कौन है बेहतर। ‘हॉनर 10’ और वनप्लस 6 ये दो ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्होंने भारत में लॉन्च होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर लीं। भारतीय यूजर्स काफी समय से इन स्मार्टफोन्स का इंतेजार कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
कीमत
‘हॉनर 10’ के एकमात्र मॉडल (8जीबी रैम/128 स्टोरज) की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं वनप्लस 6 के 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 39,999 रुपये है। 256 जीबी वैरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।
कीमत के मामले में ‘हॉनर 10’ आपकी पहली पसंद बन सकता है।
डिस्प्ले
‘हॉनर 10’ में 5.84 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है।
वनप्लस 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है।
दोनों ही फोन का रिजोल्यूशन और एस्पेक्ट रेश्यो बराबर है। लेकिन अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो वनप्लस 6 आपकी पहली पसंद हो सकता है।
परफॉर्मेंस
‘हॉनर 10’ Kirin 970 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन ओरिया 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वनप्लस 6, क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 8/128 और 8/256 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि वनप्लस 6 उन स्मार्टफोन्स में से एक है जिसे एंड्रॉयड P पब्लिक बीटा मिला हुआ है।
दोनों ही फोन सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। हालांकि रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो वनप्लस 6 में ज्यादा विकल्प मिलता है।
कैमरा
‘हॉनर 10’ में 16 मेगापिक्सल(RGB) और 24 मेगापिक्सल(Mono) का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। दोनों ही कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्यूटी मोड और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वनप्लस 6 में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
वनप्लस अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पर हॉनर की तरफ से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। ‘हॉनर 10’ में वनप्लस के मुकाबले ज्यादा मेगापिक्सल्स के रियर और फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही फोन 4K रिकॉर्डिंग का स्पोर्ट करते हैं।
बैटरी
‘हॉनर 10’ में 3400 एमएएच की बैटरी लगी है। जबकि वनप्लस 6 में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
दोनों ही फोन में लंबी बैटरी बैकअप मिलती है। हालाकि ‘हॉनर 10’ की बैटरी वनप्लस 6 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है