Honor 7S Budget Smartphone Launch, Learn Its Features | Honor 7S बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Honor 7S Budget Smartphone Launch, Learn Its Features | Honor 7S बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

Share This
Honor 7S Budget Smartphone Launch, Learn Its Features | Honor 7S बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

ख़ास बातें

  • डुअल सिम हॉनर 7एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है
  • इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है
  • इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
हुवावे के हॉनर ब्रांड ने चुपचाप अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 7एस को लॉन्च कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए बजट स्मार्टफोन Honor Play 7 का ही एक वेरिएंट है। ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन और फीचर हॉनर प्ले 7 वाले हैं। लेकिन Honor 7S में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जबकि हॉनर प्ले 7 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 18:9 डिस्प्ले, 3020 एमएएच बैटरी और एलईडी फ्लैश शामिल हैं।

Honor 7S को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस हैंडसेट को लॉन्च करने की जानकारी पाकिस्तानी वेबसाइट MoreNews द्वारा दी गई है। पाकिस्तान में Honor 7S को 14,499 पाकिस्तानी रुपये में बेचा जा रहा है।
 

Honor 7S स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम हॉनर 7एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट को पावर देने का काम करती है 3020 एमएएच की बैटरी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। Honor 7S हैंडसेट आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। यह डिस्प्ले पर ब्लू लाइट फिल्टर ले आता है जिससे पढ़ने में आसानी होती है। इसके अलावा Honor ने लाउडर ईयरपीस होने की बात की है जिससे वॉयस कॉल के दौरान ज़्यादा साफ आवाज़ सुनाई देगी।

याद रहे कि Honor 7A और Honor 7C को हाल ही में भारत में क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Honor 7A को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और हॉनर 7सी को अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा। हालांकि, दोनों ही बजट स्मार्टफोन हॉनर की अपने ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment