Realme 1's first cell today, with these launch offers here - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Realme 1's first cell today, with these launch offers here

Share This

ख़ास बातें

  • Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है
  • Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है
  • Realme 1 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है, जो 13,990 रुपये का है
Oppo के नए स्मार्टफोन सब-ब्रांड रियलमी का पहला स्मार्टफोन है रियलमी 1, जिसकी बिक्री भारत में शुक्रवार को पहली बार होगी। Realme 1 को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसे सीधे तौर पर Xiaomi Redmi Note 5 और Asus ZenFone Max Pro M1 जैसे हैंडसेट से चुनौती मिलती है। इसके तीन वेरिएंट हैं। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह चुनिंदा हैंडसेट में से एक हैं जो 6 जीबी रैम के साथ आते हैं और उनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। नया Realme 1 (रिव्यू) एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा और यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

Realme 1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

Realme 1 की पहली सेल अमेज़न इंडिया पर आज दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। सेल में हैंडसेट के सिर्फ दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे- 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज। यूज़र के पास डायमंड ब्लैक और सोलर रेड रंग में से चुनने का विकल्प होगा। इसका एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो डायमंड ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर रंग में आएगा। बताया गया है कि इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा।


Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। Realme 1 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी लाया गया है, जो 13,990 रुपये कीमत वाला है। Jio के साथ 4,850 रुपये का फायदा दिया जाएगा। साथ ही Realme 1 पर बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। एसबीआई ग्राहकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ में मुफ्त केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ग्राहक को दिए जाएंगे।

Realme 1 स्पेसिफिकेशन

Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है। Realme 1 में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।

Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। स्टोरेज विकल्प में Realme 1 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Realme 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment