Vivo Z1 launch, it has two rear cameras and these features - TECHNICAL NAITIK

TECHNICAL NAITIK

REVIEW | TECH NEWS | TECH TIPS & TRICKS

Vivo Z1 launch, it has two rear cameras and these features

Share This
Vivo Z1 लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और ये फीचर,Vivo Z1 launch, it has two rear cameras and these features
Vivo Z1 में है आईफोन X जैसा डिस्प्ले
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने अपना नया ज़ेड सीरीज़ का Vivo Z1 चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Z1 में 6.26 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर नॉच भी मिलेगा। साथही स्क्रीन-टू-बॉडी का प्रतिशत 90% है।  Vivo Z1 में काम करता है स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर, साथ देंगे 4 जीबी रैम। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा, जिसके टॉप पर फनटच ओएस 4.0 होगा।

Vivo Z1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ दिया गा है 2 मेगापिक्सल का सेंकेंड्री कैमरा। पोर्ट्रेट शॉट में यह बेहतर अनुभव देगा। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो 24 मेगापिक्सल का आउटपुट देने में सक्षम होगा।

Vivo Z1 कीमत व स्पेसिफिकेशन

Vivo Z1 ब्लैक, रेड और ब्लू रंग विकल्प में आया है। इसकी कीमत 1798 चीनी युआन (19,215 रुपये) है। इसके ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। चीनी बाज़ार में Vivo Z1 की बिक्री 4 जून से शुरू हो रही है। Vivo Z1 में 6.257 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले आईपीएस है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है।

साथ देते हैं एड्रीनो 512 जीपीयू। Vivo Z1 में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी का है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के टॉप पर यूज़र को मिलेगा फनटच ओएस 4.0। Vivo Z1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आया है। सेकेंड्री कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ  और जीपीएस के विकल्प हैं। Vivo Z1 को पावर देती है 3260 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वज़न 149.3 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment